हिंदी न्यूज़/खेल/लेजेंड खिलाड़ी ने 45 की उम्र में फिल्म स्टार से की शादी, छोटी बहन ने लिखा इमोशनल मैसेज
अन्य खेल
लेजेंड खिलाड़ी ने 45 की उम्र में फिल्म स्टार से की शादी, छोटी बहन ने लिखा इमोशनल मैसेज
Venus Williams Marriage: वीनस विलियम्स की जिंदगी में एक और अहम पल जुड़ गया, जब उन्होंने इटैलियन एक्टर और प्रोड्यूसर एंड्रिया प्रेटी से शादी कर ली. इस मौके पर उनकी बहन सेरेना विलियम्स ने मुबारकबाद दी है.
Venus Williams Wedding: टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में इटैलियन एक्टर और प्रोड्यूसर एंड्रिया प्रेटी से शादी कर ली है. उनकी बहन और फेमस टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन को इस खास मौके पर बधाई दी, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल छूने वाला मैसेज लिखा. बता दें कि इस कपल ने सबसे पहले 18 सितंबर को इटली के इस्चिया में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की कसमें खाईं, जिसके बाद उन्होंने फ्लोरिडा के पाम बीच में दूसरी शादी का जश्न मनाया.
छोटी बहन का इमोशनल मैसेज
सोशल मीडिया पर, सेरेना ने शादी की तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा ट्रिब्यूट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बचपन से लेकर ग्लोबल स्टारडम तक के अपने सफर के बारे में बताया. एक इमोशनल नोट में, उन्होंने वीनस को अपना हमेशा का गाइड और सोर्स ऑफ इंस्पिरेशन बताया. उन्होंने लिखा, 'मेरी बहन वीनस, मैं कहां से शुरू करूं? बैकयार्ड कोर्ट से लेकर दुनिया के स्टेज तक, तुमने हमेशा ग्रेस, ताकत और दिल से लीड किया है. तुम्हें इस नए चैप्टर में इतना प्यार और चमकता हुआ देखना मेरे लिए सब कुछ है. हमेशा तुम्हारे साथ खड़े होने पर गर्व है.'
करीबी लोग ही शामिल थे
7 बार की ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन वीनस विलियम्स ने एंड्रिया प्रेटी से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की, जिसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए. यह शादी पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 के लिए एक नया माइलस्टोन है, जो 2 दशकों से ज़्यादा समय से महिला टेनिस में सबसे इनफ्लुएंशियल हस्तियों में से एक रही हैं.
विलियम्स बहनों ने खूब जीते टाइटल्स
विलियम्स सिस्टर्स, जिन्हें खेल इतिहास में सबसे महान बहनों की जोड़ियों में से एक माना जाता है, उन्होंने अक्सर एक-दूसरे की जिंदगी में कोर्ट के अंदर और बाहर निभाए गए रोल के बारे में बात की है. जहां सेरेना 2022 में अपने नाम 23 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल के साथ रिटायर हो गईं, वहीं वीनस अपने टेनिस करियर में अपने टारगेट को हासिल करने में लगी हुई हैं, उनकी नजरें लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक पर हैं.
अगले ओलंपिक की तैयारी
वीनस विलियम्स का ओलंपिक रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने सिडनी 2000 से रियो 2016 तक 5 ओलंपिक में 4 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता है. वो आखिरी बार यूएस ओपन 2025 में इंटरनेशनल टेनिस कोर्ट पर दिखी थीं, जहां वो लेयला फर्नांडीज के साथ वुमेंस डबल्स में क्वार्टर-फाइनल में हार गई थीं.
Venus Williams Wedding: टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में इटैलियन एक्टर और प्रोड्यूसर एंड्रिया प्रेटी से शादी कर ली है. उनकी बहन और फेमस टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन को इस खास मौके पर बधाई दी, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल छूने वाला मैसेज लिखा. बता दें कि इस कपल ने सबसे पहले 18 सितंबर को इटली के इस्चिया में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की कसमें खाईं, जिसके बाद उन्होंने फ्लोरिडा के पाम बीच में दूसरी शादी का जश्न मनाया.
छोटी बहन का इमोशनल मैसेज
सोशल मीडिया पर, सेरेना ने शादी की तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा ट्रिब्यूट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बचपन से लेकर ग्लोबल स्टारडम तक के अपने सफर के बारे में बताया. एक इमोशनल नोट में, उन्होंने वीनस को अपना हमेशा का गाइड और सोर्स ऑफ इंस्पिरेशन बताया. उन्होंने लिखा, ‘मेरी बहन वीनस, मैं कहां से शुरू करूं? बैकयार्ड कोर्ट से लेकर दुनिया के स्टेज तक, तुमने हमेशा ग्रेस, ताकत और दिल से लीड किया है. तुम्हें इस नए चैप्टर में इतना प्यार और चमकता हुआ देखना मेरे लिए सब कुछ है. हमेशा तुम्हारे साथ खड़े होने पर गर्व है.’
---विज्ञापन---
करीबी लोग ही शामिल थे
7 बार की ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन वीनस विलियम्स ने एंड्रिया प्रेटी से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की, जिसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए. यह शादी पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 के लिए एक नया माइलस्टोन है, जो 2 दशकों से ज़्यादा समय से महिला टेनिस में सबसे इनफ्लुएंशियल हस्तियों में से एक रही हैं.
विलियम्स बहनों ने खूब जीते टाइटल्स
विलियम्स सिस्टर्स, जिन्हें खेल इतिहास में सबसे महान बहनों की जोड़ियों में से एक माना जाता है, उन्होंने अक्सर एक-दूसरे की जिंदगी में कोर्ट के अंदर और बाहर निभाए गए रोल के बारे में बात की है. जहां सेरेना 2022 में अपने नाम 23 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल के साथ रिटायर हो गईं, वहीं वीनस अपने टेनिस करियर में अपने टारगेट को हासिल करने में लगी हुई हैं, उनकी नजरें लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक पर हैं.
---विज्ञापन---
अगले ओलंपिक की तैयारी
वीनस विलियम्स का ओलंपिक रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने सिडनी 2000 से रियो 2016 तक 5 ओलंपिक में 4 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता है. वो आखिरी बार यूएस ओपन 2025 में इंटरनेशनल टेनिस कोर्ट पर दिखी थीं, जहां वो लेयला फर्नांडीज के साथ वुमेंस डबल्स में क्वार्टर-फाइनल में हार गई थीं.