---विज्ञापन---

अन्य खेल

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्पीड वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा, आंनदकुमार ने रच दिया इतिहास   

World Speed Skating Championship: 22 वर्षीय युवा भारतीय खिलाड़ी आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन में आयोजित हो रहे इस बड़े इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में वेलकुमार ये अब तक कुल 2 मेडल अपने नाम किए हैं. आनंदकुमार वेलकुमार के साथ ही साथ कृष शर्मा ने भी जूनियर इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 16, 2025 09:20
anandkumar velkumar
anandkumar velkumar

World Speed Skating Championship: भारत धीरे-धीरे सभी खेलों में अपना जलवा दिखा रहा है. अब भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही भारत के 2 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता है. 22 वर्षीय युवा आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन में आयोजित हो रहे इस बड़े इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में अब वेलकुमार ये 2 मेडल हो चुके हैं. एक जूनियर टीम के खिलाड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है.

आनंदकुमार ने रच दिया इतिहास 

युवा भारतीय खिलाड़ी आनंदकुमार वेलकुमार ने 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 सेकंड के समय के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसी के साथ वो स्केटिंग में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वेलकुमार ने एक दिन पहले 500 मीटर स्प्रिंट रेस में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. जहां पर उनका समय 43.072 सेकंड का रहा था. कल के दिन वो सीनियर स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. इसी दिन कृष शर्मा ने जूनियर 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने अब पूरे खेल जगत को हिलाकर रख दिया है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup: फाइनल में चीन ने तोड़ा भारत की बेटियों का सपना, हार के बाद मंडराया वर्ल्ड कप के टिकट पर भी खतरा

---विज्ञापन---

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं आनंदकुमार 

साल 2025 की शुरुआत में भी आनंदकुमार वेलकुमार ने वर्ल्ड गेम्स में 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. उस समय वो रोलर स्पोर्ट्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. इससे पहले वेलकुमार ने साल 2021 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 15 किमी एलिमिनेशन रेस में सिल्वर मेडल जीता था. जिसके बाद साल 2023 में हुए एशियन गेम्स में भारत को 3 हजार मीटर टीम रिले में ब्रॉन्ज मेडल जिताया था. इस जीत के बाद भारत ने स्केटिंग वर्ल्ड में यूरोपियन, लैटिन अमेरिकी और ईस्ट एशियन देशों के वर्चस्व को चुनौती दी है.

ये भी पढ़ें: World Boxing Championship 2025: भारत की इन 4 बेटियों ने लहराया तिरंगा, मीनाक्षी- जैस्मीन ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

First published on: Sep 16, 2025 07:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.