Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 का तीसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धास के बीच खेला गया। जहां पर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। यूपी के लिए जहां गगन गौड़ा ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं टाइटंस टीम के लिए कप्तान विजय मलिक ने भी पूरी जान झोंक दी। यूपी की टीम ने इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में शानदार अंदाज में अपना खाता खोला है। यूपी की टीम अब टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
यूपी योद्धास के लिए चमके गगन गौड़ा
सीजन के तीसरे मुकाबले में यूपी योद्धास के लिए रेडर गगन गौड़ा ने कुल 14 पॉइंट्स बटोरे। वहीं कप्तान सुमित सांगवान ने भी डिफेंडर की भूमिका निभाते हुए 8 अंक अपने नाम किया। वहीं गुमान सिंह ने भी रेडर की भूमिका निभाते हुए 7 अंक अपने नाम किए। भावनी राजपूर ने 3 अंक तो वहीं आशु सिंह ने भी 2 अंक टीम के लिए जुटाए। इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण ही यूपी की टीम ने 40 अंक मुकाबले में बटोरे। जवाब में तेलुगु टाइटंस की टीम सिर्फ 35 अंक ही जुटा सकी और 5 पॉइंट्स से मुकाबला हार गई। तेलुगु टीम के लिए कप्तान विजय मलिका ने कमबैक की बहुत कोशिश की।
योद्धाज़ ने किया प्रचंड आग़ाज़ 🔥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 30, 2025
रोमांचक मुक़ाबले में टाइटंस को चटाई धूल 👊 #ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #TeluguTitans #UPYoddhas pic.twitter.com/ueLYoREgA7
विजय मलिक की कोशिश हुई फेल
तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान विजय मलिक ने कुल 14 अंक कमाए। वहीं चेतन साहू ने भी 4 अंक बटोरे। भारत ने 3 अंक बटोरे जबकि शुभम शिंदे और अंकित ने 2-2 पॉइंट्स बटोरे। इस मुकाबले में जीत के बाद जहां यूपी की टीम सीधे पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चली गई तो वहीं तेलुगु टाइटंस की टीम सबसे नीचे 12वें स्थान पर नजर आ रही है। टूर्नामेंट में तेलुगु टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं मिला है। पहले दोनों मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: BCCI ने MS Dhoni को दिया टीम इंडिया से जुड़ने का बड़ा ऑफर! क्या ड्रेसिंग रूम में होगी माही का वापसी?