PKL 2025, Tamil Thalaivas vs Bengal Warriorz: कप्तान पवन सहरावत के बगैर ही तमिल थलाइवाज ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 30वें मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में थलाइवाज की टीम ने बंगाल वारियर्स को 46-36 के बड़े अंतर से हरा दिया। लगातार बैक टू बैक हार के बाद थलाइवाज को आखिरकार जीत मिली है, वहीं बंगाल को लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
अर्जुन देसवाल ने किया कमाल
कप्तान पवन की गैरमौजूदगी में अन्य खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। जिसके कारण ही थलाइवाज की जीत में अर्जुन देसवाल (17), नरेंद्र कंडोला (7) के साथ-साथ डिफेंस में रौनक (4), आशीष (3) और हिमांशु (3) ने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया। बंगाल के लिए देवांक दलाल ने 13 अंक लिए जबकि अंकित ने डिफेंस से दो अंक लिए। थलाइवाज ने 25 रेड प्वाइंट और डिफेंस में 15 प्वाइंट के साथ इस सीजन की अपनी दूसरी जीत पक्की की। हाफ टाइम तक थलाइवाज को 23-11 की लीड मिली हुई थी। जिसके कारण बंगाल की टीम पहले से ही दबाव में नजर आ रही थी।
வெற்றினா இப்படி இருக்கணும் 😎 போடுறா வெடிய 🔥#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge #TamilThalaivas #BengalWarriorz pic.twitter.com/eOLjuVDeKJ
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 12, 2025
तमिल थलाइवाज को मिली बड़ी जीत
हाफ टाइम के बाद देवांक थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में लाए और फिर 2 शिकार कर उसे ऑलआउट की ओर धकेला। बीते 5 मिनट में बंगाल ने देवांक और डिफेंस की बदौलत चार के मुकाबले 10 अंक लेकर वापस की राह पकड़ ली थी। बंगाल ने ऑलआउट लेते हुए स्कोर 18-26 कर लिया था। 30 मिनट के बाद थलाइवाज 33-22 से आगे थे। जैन कुन ली के बोनस के बाद देसवाल सेल्फ आउट हुए।
देवांक का शिकार कर रौनक ने उन्हें रिवाइव करा लिया। वक्त बीता लेकिन अंतर नहीं घटा और 37वें मिनट में बंगाल के लिए फिर सुपर टैकल आन था। देवांक रिवाइव होकर आए और डिफेंस करते हुए आउट हो गए। उनका यह प्रयास उनकी हताशा और बंगाल के डिफेंस के खराब प्रदर्शन को दर्शाता है। रही-सही कसर थलाइवाज ने एक और ऑल आउट के साथ पूरी कर दी।
https://www.hotstar.com/embed/page?content_id=1271447812&start=0&end=180&partner_data=%7B%22packageName%22%3A%22com_jhs_embedded_player%22%2C%22token%22%3A%22eyJhbGciOiJIUzI1NiJ9.eyJwYXJ0bmVyX2lkIjoiSE9UU1RBUiIsInBhcnRuZXJfZG9tYWluIjoiV1dXLkhPVFNUQVIuQ09NIiwiZW1iZWRkZWRfcGxheWVyX2lmcmFtZV9pZCI6ImRlZmF1bHQifQ.BuEpAx7mIcbwkSzjQ2nK5sQLUoXlQsFOCdFCFc-0Gbo%22%7D&autoplay=1&rt=ep%27ये भी पढ़ें: PKL 2025: पॉइंट्स टेबल में इस टीम का दबदबा, अभी तक नहीं मिली हार










