---विज्ञापन---

अन्य खेल

PKL 2025: दबंग दिल्ली केसी ने लगाया जीत का चौका, बदल गया पॉइंट्स टेबल का खेल, बंगाल को मिली लगातार तीसरी हार 

PKL 2025, Dabang Delhi KC vs Bengal Warriorz: दिल्ली ने अपने स्टार रेडर आशू मलिक (16) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सीजन के 23वें मैच में बंगाल को 45-34 से हराया।

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 10, 2025 06:20
Dabang Delhi K.C. vs Bengal Warriorz
Dabang Delhi K.C. vs Bengal Warriorz

PKL 2025, Dabang Delhi KC vs Bengal Warriorz: प्रो कबड्डी लीग 2025 में लगातार चौथी जीत के साथ दबंग दिल्ली केसी ने पॉइंट्स टेबल का खेल पूरी तरह से बदल दिया है। दिल्ली ने अपने स्टार रेडर आशू मलिक (16) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सीजन के 23वें मैच में बंगाल को 45-34 से हराया। बंगाल वॉरियर्स की टीम को लगातार तीसरी हार मिली है। जिसके कारण उनके लिए मुश्किल हो गई। 

दबंग दिल्ली केसी ने पॉइंट्स टेबल को बनाया मजेदार 

आशू मलिक को अजिंक्य पवार (8) और नीरज नरवाल (6) का भी बहुत अच्छा साथ मिला, जबकि बंगाल के लिए देवांक दलाल (12) को विश्वास एस (9) और मनप्रीत (4) ही थोड़ा बहुत हेल्प कर सके। बंगाल का डिफेंस अच्छा नहीं रहा, जिसका फायदा दिल्ली को मिला। दिल्ली ने मिले जुले प्रदर्शन के साथ यू मुंबा को पॉइंट्स टेबल के टॉप से बेदखल कर दिया। बड़े सितारों की जंग में सुरजीत ने पहली रेड पर देवांक को लपक लिया। नीरज के बोनस के बाद विश्वास ने फजल का शिकार कर देवांक को रिवाइव करा लिया। आते ही उन्होंने बोनस ले स्कोर 2-2 किया लेकिन नीरज ने दो अंक की रेड के साथ दिल्ली को 4-2 से आगे कर दिया। 

---विज्ञापन---

रिवाइवल के बाद देवांक ने लगातार 3 अंक लिए जबकि आशू ने लगातार तीन अंक के साथ अच्छा जवाब दिया। अगली रेड के लिए अजिंक्य आए और सुपर रेड के साथ स्कोर 10-6 कर दिया। देवांक रुक नहीं रहे थे। अगली रेड पर उन्होंने फजल को बाहर किया। फिर बंगाल ने नीरज को लपक डिफेंस में पहला अंक लेकर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 9-10 कर दिया। ब्रेक के बाद देवांक ने दिल्ली को सुपर टैकल की स्थिति में डाल स्कोर बराबर कर दिया। अगली रेड पर अजिंक्य ने देवांक को सुपर टैकल कर स्कोर 12-10 कर दिया। 

आशू ने बंगाल के खिलाफ किया कमाल 

जिसके बाद अजिंक्य ने 2 अंक की रेड के साथ बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। आशू यहां से बंगाल को बैकफुट पर ले आए और पहले ऑलआउट के साथ दिल्ली ने मैच में 21-11 की लीड ले ली। हाफ टाइम के ठीक बाद देवांक ने सुपर-10 पूरा किया। मनप्रीत ने अपनी अगली रेड पर फजल को आउट कर फासला 8 अंको का कर दिया। बंगाल के डिफेंस ने इसके बाद पहली बार आशू का शिकार कर 21-28 के स्कोर पर दिल्ली के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया।

दिल्ली ने हालांकि देवांक को सुपर टैकल कर लिया। इसके बाद नीरज ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को न सिर्फ 33-22 से आगे किया बल्कि बंगाल के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। बंगाल इसका लाभ नहीं ले सके क्योंकि ब्रेक के बाद दिल्ली ने दूसरा ऑल आउट लेकर 40-25 की लीड ले ली। आल इन के बाद बंगाल ने 1 के मुकाबले 4 अंक लेकर वापसी शुरू की और इस क्रम में दिल्ली को ऑल आउट के करीब भी ले आए लेकिन उनका प्रयास अधूरा रह गया।

ये भी पढ़ें: PKL 2025: बेंगलुरु के सामने हरियाणा स्टीलर्स की निकल गई हेकड़ी, मिली सीजन की दूसरी हार 

First published on: Sep 10, 2025 06:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.