PKL 2025, Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 21वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी थी। इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार बेंगलुरु बुल्स की टीम ने बाजी मारी। बेंगलुरु के लिए एलिरेजा मिर्जियान ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके कारण ही हरियाणा की टीम दबाव में आ गई। हरियाणा के कप्तान जयदीप कुलदीप दहिया ने अपने प्रदर्शन से बहुत ज्यादा निराश किया।
बेंगलुरु बुल्स के लिए चमके एलिरेजा मिर्जियान
पहले 3 मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी वाली बेंगलुरु बुल्स की टीम ने पिछले मुकाबले में हार का सिलसिला तोड़ा था। अब इस मैच में टीम ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। इस टीम के लिए एलिरेजा मिर्जियान ने 12 अंक अर्जित किए। ये सभी अंक उन्होंने रेड करके कमाए हैं। उनके अलावा कप्तान योगेश बिजेंद्र दहिया ने भी 6 टैकल पॉइंट्स कमाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आशीष मलिक ने रेड करके 5 अंक तो वहीं दीपक शंकर ने टैकल करके 5 पॉइंट्स अपनी टीम के लिए कमाए। जिसके कारण ही बेंगलुरु की टीम ने 40-33 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ಸೋಮವಾರದ ಶುಭ ರಾತ್ರಿಯಂದು ನಮ್ಮ ಬುಲ್ಸ್ ಸೈನ್ಯಕ್ಕೆ ಭರ್ಜರಿ ಗೆಲುವು ದೊರಕಿದೆ 🥳🐂
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 8, 2025
ನಮ್ಮದು ಮುಗಿದ ಕತೆಯಲ್ಲ, ಈಗ ಆರಂಭವಾದ ಕತೆ ❤#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge #HaryanaSteelers #BengaluruBulls pic.twitter.com/SZDbuDzXSY
हरियाणा स्टीलर्स को मिली दूसरी हार
लगातार 2 जीत दर्ज करके आ रही हरियाणा टीम की नजर जीत की हैट्रिक करने पर थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। कप्तान जयदीप कुलदीप दहिया सिर्फ 3 अंक ही कमा सके। जिसमें 1 रेड तो वहीं 2 टैकल पॉइंट है। मंयक सैनी ने 6 रेड अंक कमाए तो वहीं शिवम पटारे ने 7 पॉइंट्स रेड करके ही कमाए। जय सूर्या ने भी 5 अंक अपनी टीम के लिए कमाए। जिसमें सभी रेड करके ही उन्होंने जुटाए। हालांकि उसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा की टीम को अगले मुकाबले में कमबैक करना होगा।
ये भी पढ़ें: Team India के सिलेक्शन से पहले 2 खिलाड़ी हुए टेस्ट में पास, 3 प्लेयर्स हो गए बुरी तरह से फेल