---विज्ञापन---

अन्य खेल

नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा समेत इन 10 खिलाड़ियों को मिल सकता है खास सम्मान, बड़ी तैयारी में भारत सरकार 

Padma Award: भारत सरकार हर साल पद्म सम्मान उन्हें देती है, जोकि अलग-अलग क्षेत्र में अपना अहम योगदान देते हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण ने कुल 9 खिलाड़ियों के नाम इस साल के पद्म अवॉर्ड के लिए भेजा है. जिसमें नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा सहित कई और बड़े नाम शामिल है. सरकार इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए खास तैयारी कर रही है. जल्द ही इन नामों का ऐलान हो सकता है. 

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Nov 11, 2025 14:23
neeraj chopra and abhinav bindra
neeraj chopra and abhinav bindra

Padma Award: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को हाल में ही सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया था. अब चोपड़ा को अब भारत सरकार बड़ा अवॉर्ड दे सकती है. नीरज चोपड़ा के अलावा एक और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को भी पद्म सम्मान दिया जा सकता है. इन दोनों दिग्गजों के अलावा 7 और खिलाड़ी इस रेस में नजर आ रहे हैं. फिलहाल भारतीय खेल प्राधिकरण ने इन 10 खिलाड़ियों के नाम सरकार को भेजे हैं. अब भारत सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी.

अभिनव बिंद्रा को मिल सकता है पद्म विभूषण 

भारतीय खेल प्राधिकरण ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा का नाम पद्म विभूषण के लिए दावेदार के रूप में भेजा है. इससे पहले उन्होंने 2009 में पद्म भूषण मिल चुका है. वहीं इसके अलावा लिएंडर पेस का नाम भी पद्म विभूषण के लिए भेजा गया है. टेनिस के दिग्गज पेस ने 1996 में ओलंपिक मेडल जीता था. पेस टेनिस में इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा नाम हैं. इसके अलावा हॉकी के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का नाम पद्म श्री के लिए भेजा गया है. जिसमें उनके साथ मनु भाकर का नाम भी शामिल है. भाकर का नाम एक बार पहले भी पद्म श्री के लिए भेजा जा चुका है. इन चारों ही खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भारत का नाम ऊंचा किया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के घर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचा पूरा परिवार

नीरज चोपड़ा को मिल सकता है पद्म भूषण  

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का नाम भारतीय खेल प्राधिकरण ने पद्म भूषण के लिए भेजा है. इससे पहले साल 2022 में नीरज को पद्म श्री मिला था. लंदन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले गगन नारंग का नाम भी पद्म भूषण के लिए भेजा गया है. इसके अलावा ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) के अध्यक्ष रंधीर सिंह और खेल चिकित्सा और खेल चोटों के प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ परडीवाला का नाम भी पद्म श्री के लिए भेजा गया है. पूर्व पुरुष हॉकी टीम के कप्तान वीरेन रसक्विन्हा और पूर्व SAI महानिदेशक संदीप प्रधान का नाम भी पद्म श्री के लिए भेजा गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, 65 साल में पहली बार…

First published on: Nov 11, 2025 01:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.