Commonwealth Games 2030: पूरे भारत के लिए एक बेहद खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को होस्ट करने के राइट्स मिल गए हैं. यानी 20 साल बाद एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स भारत में खेले जाएंगे. हालांकि, इस बार यह मेगा इवेंट दिल्ली में नहीं, बल्कि अहमदाबाद में खेला जाएगा.
ग्लासगो में हुई कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेम्बली में यह फैसला लिया गया है और अहमदाबाद को इस मेगा इवेंट को होस्ट करने की मंजूरी दे दी गई. भारत ने इससे पहले साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स को होस्ट किया था. हालांकि, उस बार होस्टिंग राइट्स दिल्ली को मिले थे. कॉमनवेल्थ गेम्स को होस्ट करने की रेस में भारत के साथ-साथ नाइजीरिया के अबुजा शहर का नाम भी था.










