IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमें आज सुल्तान जोहोर कप 2025 में एक-दूसरे से भिड़ने वाली है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत ज्यादा अहम होने वाला है. एशिया कप 2025 के दौरान शुरू हुए ‘No Handshake’ विवाद का असर महिला वनडे वर्ल्ड कप में देखने को मिला है. अब इस टूर्नामेंट में भी ‘No Handshake’ देखने को मिलने वाला है. जिसका हिंट खुद पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने दे दिया है. टीम इंडिया फिलहाल शानदार लय में नजर आ रही है.
‘No Handshake’ विवाद का फिर दिखेगा असर
सुल्तान जोहोर कप 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला मलेशिया के बाहरू में खेला जाने वाला है. भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक इस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है. भारतीय जूनियर हॉकी टीम लगातार 2 मैच जीतकर इस मुकाबले में मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले ग्रेट ब्रिटेन को हराया तो वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की है. भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाने इस मुकाबले में उतरेगी. पाकिस्तान की टीम ने पहले मुकाबले में मलेशिया को हराया लेकिन दूसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हार गई. ऐसे में पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी. पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अपने खिलाड़ियों को हाथ ना मिलाने को लेकर नसीहत दी है.
Pakistan vs India in hockey
— Muneeb Farrukh (@Muneeb313_) October 14, 2025
Pakistan vs Afghanistan in football
TODAY OF ALL DAYS? WTF! https://t.co/8hnOTTAVb9
पाकिस्तान हॉकी महासंघ का आया बड़ा बयान
हाथ ना मिलाने की परंपरा इस मुकाबले में भी जारी रह सकती है. जिसको ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान हॉकी महासंघ के एक अधिकारी ने अपने खिलाड़ियों को कहा, ‘खिलाड़ियों से कहा गया है कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं, तो उन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ जाना चाहिए. उन्हें खेल के दौरान किसी भी तरह के इमोशनल टकराव या इशारों से बचने के लिए भी कहा गया है. खिलाड़ियों को भारत की ओर से “हाथ न मिलाने” की नीति की उम्मीद के लिए मानसिक रूप से तैयार किया गया था और उन्हें निर्देश दिया गया था कि वे कोई प्रतिक्रिया न दें, बल्कि शांत रहें और अपना खेल खेलें.’
ये भी पढ़ें: SA vs BAN: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद बेहाल हुआ बांग्लादेश, बीच मैदान फूट-फूटकर रोए खिलाड़ी










