---विज्ञापन---

अन्य खेल

Hockey Asia Cup 2025: सेमीफाइनल का किसे मिलेगा टिकट? आज मजबूत जापान से भिडे़गा भारत, इतने बजे शुरू होगा मुकाबला

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप में आज भारत की जापान से भिड़ंत होनी है. इस अहम मैच में जो भी टीम जीतेगी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगी. आइए जानते हैं ये मैच कितने बजे शुरू होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 31, 2025 12:52
India vs Japan Match Today
India vs Japan Match Today

Hockey Asia Cup 2025: इन दिनों बिहार के राजगीर में हॉकी एशिया कप 2025 की धूम है. इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करने वाली भारतीय टीम के सामने 31 अगस्त यानी आज बड़ी चुनौती है. उसे अपने दूसरे मुकाबले में जापान जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है. यह मैच इसलिए खास है, क्योंकि जो भी टीम जीतेगी वो पूल ए में ना सिर्फ टॉप पर फिनिश करेगी बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी उसे मिल जाएगा.

29 अगस्त से 8 टीमों के बीच शुरू हुए हॉकी एशिया कप 2025 के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने जहां चीन को 4-3 से मात दी थी तो वहीं जापान की टीम ने कजाकिस्तान को 7-0 से हराया था. पूल ए में दोनों टीमों का यह दूसरा ही मुकाबला है, जिसे जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगी.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया को सुधारनी होंगी ये गलतियां

भारतीय टीम ने पहले मैच में चीन के खिलाफ 4-3 से करीबी जीत हासिल की थी, जबकि जापान ने कजाकिस्तान को एक तरफा अंदाज में 7-0 से मात दी थी. यह आंकड़े बताते हैं कि भारत को जापान के खिलाफ जीत के लिए बहुत मेहनत करनी होगी. पहले मुकाबले में चीन के खिलाफ भारत के लिए सभी गोल पेनल्टी कॉनर्र से आए थे, उस मैच में डिफेंस कमजोर दिखा था. फॉरवर्ड भी कई मौकों को भुना नहीं पाया था. ये गलतियां जापान के खिलाफ भारी पड़ सकती हैं, यही वजह है कि हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत को जापान के खिलाफ सतर्क रहना होगा.

विश्व कप 2026 का टिकट किसे मिलेगा?

भारत अपने घर में हॉकी एशिया कप 2025 खेल रही है. वो इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी. जो भी टीम इस टूर्नामेंट को जीतेगी वो अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप 2026 के लिए सीधे क्वालिफाई करेगी.

जापान बनाम भारत हॉकी मैच कहां देख पाएंगे?

भारत और जापान की भिड़ंत आज दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी. इस मुकाबले  को Sony TEN 2 और Sony TEN 2 HD टीवी चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है. इतना ही नहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर भी की जाएगी.

भारत की हॉकी टीम

कृष्ण बी पाठक (गोलकीपर), सूरज करकेरा (गोलकीपर), सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह.

जापान की हॉकी टीम

शोटा यामादा, युतो हिगुची, यामातो कावाहारा, सेरेन तनाका, नारू किमुरा, काजुमासा मात्सुमोतो, मनाबू यामाशिता, रायकी फुजीशिमा (कप्तान), केन नागायोशी, युसुके कावामुरा, कोसी कावाबे, ताकाशी योशिकावा (गोलकीपर), किशो कुरोदा (गोलकीपर), कीता वतनबे, रयोसुके शिनोहारा, ह्योटा यामादा.

ये भी पढ़ें: BCCI ने धोनी को दिया मेंटोर बनने का ऑफर, मनोज तिवारी ने ऐसे लिए मजे

दफा हो जाओ बूढ़े आदमी…17 बार के WWE चैंपियन John Cena को लेकर यह क्या बोल गए फेमस यूट्यूबर

First published on: Aug 31, 2025 09:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.