---विज्ञापन---

अन्य खेल

Asia Cup: फाइनल में चीन ने तोड़ा भारत की बेटियों का सपना, हार के बाद मंडराया वर्ल्ड कप के टिकट पर भी खतरा

Womens Hockey Asia Cup: महिला हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में चीन ने टीम इंडिया को 4-1 से हराया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री का सपना भी चकनाचूर हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 14, 2025 21:49
India vs China

Womens Hockey Asia Cup: टीम इंडिया का महिला हॉकी एशिया कप 2025 के खिताब को जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। फाइनल मुकाबले में चीन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की बेटियों को 4-1 से रौंद डाला। चीन ने तीसरी बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री का टिकट भी गंवा दिया है। मैच के पहले क्वार्टर में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही थी, लेकिन इसके बाद चीन ने जोरदार कमबैक करते हुए टीम इंडिया के डिफेंस की धज्जियां उड़ा डाली।

फाइनल में मिली हार

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को चीन के हाथों 1-4 से हार का मुंह देखना पड़ा। मैच की शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में की। महज 39 सेकंड में टीम के पास पेनल्टी कॉर्नर आया, जिस पर नवनीत ने जोरदार गोल दागा। इस बढ़त को भारतीय टीम ने दूसरे पहले और दूसरे क्वार्टर में कायम रखा। हालांकि, चीन ने लगातार अटैकिंग अप्रोच दिखाई और गोल करने के कई चांस बनाए। टीम को पहली सफलता तीसरे क्वार्टर में मिली। चीन ने गोल करते हुए स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

---विज्ञापन---

यहां क्लिक करके पढ़िए IND vs PAK Asia Cup 2025 मैच के लाइव अपडेट्स

इसके बाद चीन ने आक्रामक रवैया अपनाया और टीम इंडिया के डिफेंस को पूरी तरह से भेद डाला। मैच के 41वें मिनट में चीन की ओर से दूसरा गोल लगा और टीम की बढ़त को 2-1 कर डाला। भारतीय प्लेयर्स चीन के डिफेंस को भेदने में पूरी तरह से नाकाम दिखाई दीं। चौथे क्वार्टर में तो चीन ने दो गोल दागते हुए मैच को ही पूरी तरह से एकतरफा कर डाला। मैच के 51वें मिनट में चीन ने तीसरा गोल दागा। इसके एक मिनट बाद ही एक और गोल करते हुए चीन ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टॉस जीतकर पाकिस्तान ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! दुबई में तय हो गई है टीम इंडिया की जीत?

वर्ल्ड कप के टिकट पर भी मंडराया खतरा

भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस हार के साथ ही अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की डायरेक्ट एंट्री का टिकट भी गंवा दिया है। अब टीम को क्वालिफायर मैचों में दमदार खेल दिखाकर विश्व कप में अपनी जगह बनानी होगी। चीन को वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया है और उन्होंने तीसरी बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है।

First published on: Sep 14, 2025 09:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.