New Zealand vs England 2nd ODI: हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी मात दी और तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 175 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 33.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया.
न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो ब्लेयर टिकनर रहे, जिन्होंने दो साल बाद टीम में वापसी करते हुए 4 विकेट चटकाए और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करके तहलका मचा दिया. टिकनर को अपने घरेलू परेशानियों के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जबरदस्त कमबैक किया.
इंग्लैंड की फ्लॉप बल्लेबाजी
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन सही साबित भी हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 3 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. इंग्लिश टीम ने सिर्फ 51 रन तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान हैरी ब्रूक पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड के लिए जेमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम 36 ओवर में 175 रन पर ढेर हो गई.
ब्लेयर टिकनर ने बरपाया कहर
वैसे तो इस मैच में न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए, लेकिन दो साल बाद टीम में लौटे ब्लेयर टिकनर ने अपनी घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जो रूट, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद को अपना शिकार बनाया. टिकनर की गेंदबाजी के आगे कोई भी इंग्लिश बल्लेबाजी टिक नहीं पाया. उन्हें मैट हेनरी को चोट के चलते प्लेइंग XI में जगह मिली थी, जिसे उन्होंने अच्छी तरह से भुनाया.
गौरतलब है कि 32 साल के ब्लेयर टिकनर अपने पारिवारिक परेशानियों की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. साल 2023 में तूफान में उनके पिता का घर उजड़ गया था. इसके एक साल बाद उन्हें इंग्लैंड में काउंटी खेलते समय खबर मिली कि उनकी पत्नी को कैंसर है. टिकनर की पत्नी को ल्यूकेमिया हुआ था और कीमोथेरेपी के बाद वो अब रिकवर कर रहीं हैं.
Back with a bang 💥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 29, 2025
Blair Tickner bags four on his return to the game 👏 #SonySportsNetwork #NZvENG pic.twitter.com/Ovur9ZJkF9
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग बने सूर्यकुमार यादव, रोहित का रिकॉर्ड चकनाचूर, इस मामले में बने नंबर वन
कौन हैं ब्लेयर टिकनर?
ब्लेयर टिकनर का जन्म 13 अक्टूबर 1993 को न्यूजीलैंड के नेपियर में हुआ था. टिकनर ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और अपने करियर में खेले सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब से पहले 13 मैचों में 16 विकेट ले चुके थे. इसके अलावा, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने 18 मैचों में 19 विकेट ले लिए हैं.
टिकनर ने अपना आखिरी वनडे मैच 5 मई 2023 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी. वहीं, अब उन्होंने टीम में लौटते ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया और जबरदस्त वापसी कर दुनिया को चौंका दिया है.










