Novak Djokovic Retires: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचकर पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। सेमीफाइनल में पहुंचकर ये दिग्गज चोटिल हो गया था, जिसके चलते उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। जोकोविच के अचानक संन्यास लेने से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वे अपने 25वें ग्रैंड स्लैम जीतने के बेहद करीब थे, लेकिन क्वार्टर फाइनल से ही वे चोट से जूझ रहे थे। वहीं सेमीफाइनल के बीच ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला किया। सेमीफाइनल मैच से पहले जोकोविच ने प्रैक्टिस करने भी नहीं पहुंचे थे, जिससे उनकी अनुपस्थिति की अटकलें और बढ़ गईं थी।
Novak Djokovic was asked if he will continue working with Andy Murray as his coach:
“I don’t know. We both were disappointed with what just happened, so we didn’t talk about future steps. I think we both need to cool off a bit & then we’ll have a chat.”
---विज्ञापन---— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) January 24, 2025
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी हुए फेल, ‘अंजान’ गेंदबाज ने भेजा पवेलियन
😳 Wow. Novak Djokovic being booed by some in the crowd after retiring in the second set vs Zverev 🇷🇸
All reports said his practice was heavily hampered too, let’s see what the damage is on the leg 😦pic.twitter.com/xhojFTD6z7
— Olly 🎾🇬🇧 (@Olly_Tennis_) January 24, 2025
अलेक्जेंडर जेवरेव फाइनल में पहुंचे
सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच का मुकाबला अलेक्जेंडर जेवरेव के साथ था। मैच के पहले सेट में जोकोविच को 7-6 से हार का सामना पड़ा था। इसके बाद जोकोविच ने सेमीफाइनल के बीच से ही ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 से हटने का फैसला किया। जोकोविच के हटने के बाद अलेक्जेंडर जेवरेव ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के फाइनल में पहुंच गए हैं।
BREAKING:
Alexander Zverev wins a crazy 82 minutes first set of tennis at the #AusOpen and Novak Djokovic retires.
Zverev into his first #AusOpen final. pic.twitter.com/X46qAJXWgK
— José Morgado (@josemorgado) January 24, 2025
ये भी पढ़ें:- 17 साल की दोस्ती, 7 साल की उम्र में पहली बार आरती को देखा, ऐसी है सहवाग की दिलचस्प लव स्टोरी