Wimbledon 2025: सर्बिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का विंबलडन 2025 का सफर समाप्त हो गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें इटली के यानिक सिनर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यानिक सिनर ने इस मुकाबले में पहले से ही दबदबा बना के रखा और 3 सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लिया। इस यादगार जीत के साथ सिनर विंबलडन 2025 के फाइनल में पहुंच चुके हैं और वहां उनका सामना स्पेन के कार्लोस एल्कराज से होगा। अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये उनका आखिरी विंबलडन हो सकता है। इस हार के बाद जोकोविच ने खुद एक बड़ा बयान दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
साल का तीसरा सेमीफाइनल मुकाबला हारे
नोवाक जोकोविच इस बार तीन ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं लेकिन एक भी बार इससे आगे का सफर तय नहीं कर पाए हैं। विंबलडन 2025 में उनके सामने यानिक सिनर की कठिन चुनौती थी। जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें सिनर मौजूदा समय में विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी हैं। एक घंटे 55 मिनट तक चले इस मैच में सिनर ने 6-3, 6-3, 6-4 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सिनर के लिए विंबलडन का ये पहला फाइनल होगा और वो इस बार एल्कराज के सामने पूरे दमखम के साथ उतरेंगे।
Jannik Sinner becomes the 2nd man in history to beat Novak Djokovic 5 times in a row.
Rafa Nadal.
---विज्ञापन---𝐉𝐚𝐧𝐧𝐢𝐤 𝐒𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫.
Small club, but an elite one. 🇮🇹🦊 pic.twitter.com/7jNzzUVbTX
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) July 11, 2025
चोट के चलते नहीं की थी जोकोविच ने प्रैक्टिस
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने जीत जरूर हासिल की थी लेकिन उस मैच में वो चोटिल भी हो गए थे। इसका साफ असर सिनर के सामने खेलते हुए भी नजर आया। अपने आठवें विंबलडन खिताब की तरफ बढ़ रहे जोकोविच ने चोट के चलते ही मैच से पहले की प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया।
क्या जोकोविच का आखिरी विंबलडन था?
नोवाक जोकोविच का सफर इस टूर्नामेंट में तो खत्म हो गया है लेकिन इसी बीच हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ये उनका आखिरी विंबलडन था। संन्यास की अटकलों पर उठ रहे सवालों के बीच उन्होंने मैच के बाद साफ कर दिया कि अभी उनका सफर खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने इसे लेकर कहा, “मैं विंबलडन करियर खत्म करने को लेकर कोई प्लान नहीं बना रहा हूं। मैं इसमें एक बार फिर से वापसी करना चाहूंगा।”
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: गिल-गंभीर की उम्मीद पर खरे उतरे केएल राहुल, लगातार तीसरे मैच में मचाया धमाल