---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड में किया अच्छा प्रदर्शन, फिर भी टीम इंडिया के लिए खत्म नहीं हो रही ये टेंशन

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन टीम इंडिया की एक टेंशन अभी भी खत्म नहीं हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 5, 2025 20:44

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम भी किया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी गेंदबाजी विभाग का मोर्चा संभाला और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके। यही वजह रही कि भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। हालांकि इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया की एक टेंशन खत्म नहीं हुई है।

भारतीय टीम के पास नहीं है इस सवाल का जवाब

भारतीय टीम के लगभग सभी विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर किसी भी खिलाड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। चेतेश्ववर पुजारा के बाद कोई भी खिलाड़ी खासा प्रभावित नहीं कर पाया है। फिलहाल वह टीम से दूर हैं। लेकिन नंबर 3 पर कोई भी खिलाड़ी उनकी जैसी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है। इंग्लैंड दौरे पर नंबर 3 पर करुण नायर और साई सुदर्शन को मौका मिला था। लेकिन वह इस नंबर पर अधिक प्रभावित नहीं कर पाए। नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 3 पर खेलते हुए 4 पारियों में महज 111 रन बनाए। वहीं सुदर्शन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए छह पारियों में एक अर्धशतक के साथ 140 रन बनाए। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि नंबर 3 पर अभी भी भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज फिट नहीं हो पाया है। भारत को जल्द से जल्द नंबर 3 के सवाल का जवाब ढूंढना होगा।

---विज्ञापन---

क्या रहाणे और पुजारा की होगी वापसी?

भारत के लिए नंबर 3 पर खेलने का अनुभव अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के पास है। हालांकि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया से काफी दूर हैं। लेकिन सवाल ये है कि रहाणे और पुजारा दलीप ट्रॉफी में भी नहीं चुने गए। ऐसे में साफ है कि वह बीसीसीआई के प्लान में नहीं हैं। ऐसे में अब मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों की ओर ही देख सकती है। साई सुदर्शन को नंबर 3 पर और मौके दिए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 05, 2025 08:44 PM

संबंधित खबरें