Nitish Rana RR vs CSK: गुवाहाटी के मैदान पर नीतीश राणा ने चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। यशस्वी जायसवाल के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे नीतीश ने 36 गेंदों में बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई उनका मुरीद हो गया। नीतीश ने खासतौर पर आर अश्विन को निशाने पर लिया और उनके एक ही ओवर में 19 रन ठोके। 36 गेंदों की अपनी पारी में नीतीश ने 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जमाए। नीतीश राजस्थान रॉयल्स की ओर से पावरप्ले में फिफ्टी जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
नीतीश ने खेली धांसू पारी
रिश्ते में गोविंदा के दामाद लगने वाले नीतीश राणा को यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर पारी के पहले ही ओवर में क्रीज पर उतरना पड़ा। नीतीश ने आते के साथ ही अपने इरादे साफ कर दिए और दूसरी ही गेंद पर जोरदार चौका जमाया। अगले ओवर में जेमी ओवरटन के खिलाफ नीतीश ने एक चौका और सिक्स के साथ कुल 14 रन बटोरे। इसके बाद ओवरटन के अगले ओवर में नीतीश ने फिर हाथ खोले और दो दनदनाते हुए चौके जमाए।
Nitish Rana hits 3 back to back boundaries to a great bowler like Ravi Ashwin#CSKvsRR #Ashwin #NitishRana #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/WIICIKvOuU
— ANU..🇱🇷 (@anukhaliya) March 30, 2025
---विज्ञापन---
TAKE A BOW, NITISH RANA. 🙇♂️
– 81 (36) with 10 fours and 5 sixes. A total blockbuster show by Rana in Guwahati. He played a stellar knock! 🤯🔥 pic.twitter.com/0MMBDUOTH1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2025
ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नीतीश ने अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों में पूरा किया। नीतीश पावरप्ले के अंदर फिफ्टी जमाने वाले राजस्थान रॉयल्स की ओर से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आउट होने से पहले नीतीश ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान नीतीश ने 10 चौके और पांच छक्के जमाए। नीतीश ने 81 में से 70 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे।
अश्विन को बनाया निशाना
नीतीश राणा ने आर अश्विन के खिलाफ जमकर हाथ खोले। पारी का पांचवां ओवर फेंकने आए अश्विन का स्वागत नीतीश ने दूसरी ही गेंद पर सिक्स के साथ किया। अगली गेंद पर फिर गेंद नीतीश के बल्ले से कनेक्ट हुई और सीधा बाउंड्री लाइन के पार जाकर लगी। दो सिक्स के बाद अगली बॉल को नीतीश चौके के लिए भी भेजने में सफल रहे। पारी के 12वें ओवर में अश्विन के खिलाफ नीतीश ने फिर हाथ खोले और दूसरी बॉल पर सिक्स और तीसरी पर बेहतरीन चौका जमाया। हालांकि, चौथी गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में नीतीश क्रीज से आगे निकले, लेकिन अश्विन ने गेंद को बाहर फेंकते हुए नीतीश को धोनी के हाथों स्टंप करा दिया।