Nitish Kumar Reddy: नितीश कुमार रेड्डी के रूप में भारतीय टीम को एक शानदार ऑलराउंडर मिला है। अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैचों में उन्होंने साबित कर दिया है। हैदराबाद के रहने वाले इस खिलाड़ी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए मुश्किल स्थिति में रन बनाए। अपनी पारी के दौरान युवा ऑलराउंडर ने एक दमदार शॉट खेला, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भौचक्का रह गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
नितीश रेड्डी ने किया कमाल
नितीश रेड्डी ने 42वें ओवर में अपना गेयर चेंज किया। उन्होंने स्कॉट बोलैंड को अपना निशाना बनाया और एक ओवर में 21 रन बना डाले। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्विप कर थर्ड मैन की दिशा में छक्का जड़ दिया। आमतौर पर ऐसा शॉट टी-20 में देखने को मिलता है। लेकिन रेड्डी ने इस शॉट को टेस्ट में खेलकर अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने दिखा दिया। बोलैंड के ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौके अपने नाम किए।
इस मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने 54 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए। इतना ही नहीं नितीश ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए और मुश्किल परिस्थिति में टीम का अंत तक साथ दिया। हालांकि बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हो गए।
Nitish Kumar Reddy slaps one off Scott Boland… in reverse💥 #AUSvIND pic.twitter.com/5wa9finiwR
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 6, 2024
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित की सेना के लगभग सभी बल्लेबाज बुरी तरह विफल रहे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता तक नहीं खोल सके। उन्हें पहली गेंद पर ही पवेलियन लौटना पड़ा। इसके अलावा केएल राहुल को 2 जीवनदान भी मिला। लेकिन वह 37 रनों पर ही आउट हुए। वहीं पिछले मैच में शतक जमाने वाले विराट कोहली 8 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने। कोई भी मुख्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं बना सका। भारत 44.1 ओवर में 180/10 रन बनाकर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 14.1 ओवर में 48 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को 2-2 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: Junior Asia Cup 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, खिताब की हैट्रिक जमाकर दिखाया दबदबा