Rachin Ravindra Injured: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान की धरती पर ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच न्यूजीलैंड ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान पाकिस्तान को 78 रन से हराया। हालांकि, मैच के दौरान मैदान पर ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए।
बाउंड्री लाइन पर खड़े रचिन तेजी से अपनी तरफ आती हुई गेंद को देख नहीं सके और बॉल डायरेक्ट उनके मुंह पर जाकर लगी। गेंद लगने की वजह से रचिन का चेहरा खून से लहूलुहान हो गया। कीवी प्लेयर के चेहरे को तौलिए से कवर करके उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाना पड़ा।
Get well soon, Rachin Ravindra 🤞
– Scary scenes at Lahore for all cricket fans. pic.twitter.com/uERdaUuWHb
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 8, 2025
बुरी तरह चोटिल रचिन
दरअसल, मैदान पर यह हादसा पाकिस्तान की पारी के दौरान हुआ। माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बल्लेबाज ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ जोर से शॉट खेला। बाउंड्री लाइन पर खड़े रचिन रविंद्र को तेजी से अपनी ओर आती हुई गेंद दिखी ही नहीं और बॉल सीधा उनके चेहरे पर आकर लगी। रचिन बुरी तरह से चोटिल हो गए। आनन-फानन में मैदान पर मेडिकल टीम दौड़ लगाती हुई पहुंची और रचिन के माथे पर बैंडेज लगाया गया।
तौलिए से कवर किया गया चेहरा
हालांकि, इसके बाद भी रचिन के चेहरे से खून का टपकना बंद नहीं हुआ और उनके फेस को तौलिए से ढककर कीवी खिलाड़ी को मैदान से बाहर ले जाया गया। स्टेडियम में मौजूद फैन्स भी इस हादसे को देखकर पूरी तरह से हैरान रह गए।
गेंद रचिन के माथे पर आकर लगी, जिसके चलते वह खून से लथपथ हो गए। रचिन को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। अच्छी बात यह है कि रचिन को सिर में किसी तरह की अंदरूनी चोट नहीं आई है। चोटिल होने से पहले रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से 19 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में 3 ओवर भी डाले।
न्यूजीलैंड ने मारी बाजी
ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आसानी से 78 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी और केन विलियमसन-मिचेल के अर्धशतक के बूते 50 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 330 रन लगाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से फखर जमां ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी ने तीन-तीन विकेट चटकाए।