ICC T20 Rankings: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को अपने शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है, जहां वो अब दुनिया के नंबर वन टी-20 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यहां वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसेन को पछाड़ा है। डफी ने हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने पांच मैचों में 8.38 की औसत से सीरीज में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे।
New Zealand quick continues meteoric rise to take the top spot in the latest ICC Men’s Player Rankings 👏https://t.co/1gfxTUR6XC
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) April 2, 2025
डफी ने लगाई चार स्थान की छलांग
उनके इस प्रदर्शन के दम पर ही कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से बड़ी जीत दर्ज की थी। अपने इस प्रदर्शन के दम पर डफी ने चार स्थान की छलांग गई है और होसेन के अलावा वरुण चक्रवर्ती, आदिल राशिद और वानिंदु हसरंगा को भी पछाड़ा। यह पहली बार है जब डफी ने किसी भी फॉर्मेट में नंबर 1 गेंदबाज की रैंकिंग हासिल की है। डफी 2018 में ईश सोढ़ी के बाद मेंस टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले पायदान पर पहुंचने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इन 5 ‘अंजान’ चेहरों ने दिखाया दम, क्या मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री?
टिम सीफर्ट को भी मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम
लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में सिर्फ डफी को नहीं, बल्कि सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट को भी शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, जहां उन्होंने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 62.25 की औसत से 249 रन बनाए। इसमें वेलिंगटन में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में उनके द्वारा खेली गई 97 रनों की पारी भी शामिल है, जिसके दम पर उन्हें मैच का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया था। सीफर्ट अब पांच पायदान चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टॉप पर हैं। सीफर्ट के अलावा उनके साथी खिलाड़ी फिन एलन एक स्थान के सुधार के साथ ताजा रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जिमी नीशम ऑलराउंडर्स की लिस्ट में 14 स्थान के सुधार के साथ 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह की वापसी पर आया अहम अपडेट