RCB vs KKR: 17 मई से आईपीएल 2025 2.0 की शुरुआत हो रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर आरसीबी बनाम केकेआर के बीच सीजन का 58वां मैच खेला जाएगा। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब दोबारा 17 मई से आईपीएल का धूम धड़ाका शुरू होने जा रहा है। आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने भी बड़ा फैसला किया है। मैच शुरू होने से पहले भारतीय सेना को खास सम्मान मिलने वाला है।
भारतीय सेना को मिलेगा सम्मान
आरसीबी बनाम केकेआर के बीच मुकाबला शुरू होने से 5 मिनट पहले भारतीय सेना को खास सम्मान मिलने वाला है। मैच 7:30 बजे शाम में शुरू होगा। लेकिन 7:25 मिनट में राष्ट्रगान होगा। सभी खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ भी राष्ट्रगान में भाग लेंगे। बीसीसीआई ने ये सेरेमनी भारतीय सेना के लिए रखी है, जिन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया।
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान चली गई थी। इस घटना का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के कैंप पर हमला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन भारतीय फौज ने पाकिस्तान आर्मी के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ। भारत पाकिस्तान तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब फिर से आईपीएल 2025 लौट रहा है। ऐसे में बीसीसीआई ने भारतीय सेना के लिए खास कदम उठाया है।
🚨 NATIONAL ANTHEM AT 7.25 PM IST 🚨
– For all the soldiers who made the whole country Proud. 🇮🇳 pic.twitter.com/vwrWcYtfrU
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2025
फैंस का हुजूम
बेंगलुरु में खेले जाने वाले इस मैच में फैंस का सैलाब देखने को मिल सकता है। क्योंकि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हैं। फैंस विराट को देखने के लिए बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।