My11Circle: लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास हो चुका है। जिसके जरिए भारत सरकार अब पैसे के लेन-देन वाले गेमिंग ऐप और साइट पर शिकंजा कसकर देश में ई-स्पोर्ट्स को प्रमोट करने वाली है। आजकर मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जिनपर लोगों को करोड़पति बनाने का सपना दिखाया जाता है। इसके लिए पहले लोगों को ऐप पर पैसे लगाकर अपनी टीम बनानी होती है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि आप थोड़े पैसे लगाकर करोड़ों रुपये जीतेंगे। उनमें से एक ऐप My11Circle भी है। जिस पर अब भारत में बैन होने का खतरा मंडराने लगा है।
क्या बैन हो जाएगा My11Circle ?
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास होने के बाद My11Circle पर संकट के बाद मंडराने लगे हैं। क्योंकि ये प्लेफॉर्म भी लोगों को लालच देकर करोड़पति बनाने का लालच देता है। My11Circle ऐप में भी आप अपनी टीम बनाकर पैसे का लेन-देन करते हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली My11Circle के साथ जुड़े हैं। ऐसे ऐप पर लोग अपना सारा पैसा लगाकर हार जाते हैं और कई मामले में तो लोग सुसाइड भी कर लेते हैं।
My11Circle पर लाइव मैच के दौरान खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से पॉइंट्स मिलते हैं। करोड़ों लोग इस ऐप पर अपनी टीम बनाकर पैसा लगाते हैं। जिसकी टीम अच्छी होती है और सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करती है उसको काफी ज्यादा पैसे भी मिलते हैं, वहीं अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम के पॉइंट्स कम रह जाते हैं तो आप पैसे हार जाते हैं। एक तरह से ये ऐप सट्टेबाजी को को प्रमोट करता है।
🚨 Game Over for Real-Money Apps? 🚨
India’s Parliament has passed the Online Gaming Bill, 2025, imposing a blanket ban on real-money games like Dream11, RummyCircle & My11Circle.
⚡ Big question for India’s future of gaming: The new Online Gaming Bill, 2025 bans money-based… pic.twitter.com/zmriypr5pm---विज्ञापन---— Yola Cricket (@Yolacricket) August 21, 2025
ई-स्पोर्ट्स को भारत सरकार देगी बढ़ावा
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के जरिए भारत में ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को बढ़ावा मिलेगा। जिनपर पैसों का कोई लेन-देन नहीं होता है। इसके चलते भारत में गेमिंग का बड़ा बाजार तैयार होगा। कैंडी क्रश और लुडो जैसे कई ऐसे गेम है जिनमें पैसे का कोई लेन-देन नहीं होता है। भारत सरकार ने ऑनलाइन गेम को 2 कैटेगरी ई-स्पोर्ट्स और रियल मनी गेम्स में बांटने का फैसला किया है। ई-स्पोर्ट्स में ऐसे गेम को रखा गया है जिनमें पैसे का कोई लेन-देन नहीं होगा, वहीं रियल मनी गेम्स में ऐसे गेम को रखा गया है जिनमें यूजर्स पैसों का लेन-देन करते हैं।
ये भी पढ़ें:-टीम इंडिया के स्पॉन्सर Dream 11 पर मंडराया खतरा, लग सकता है बैन