---विज्ञापन---

कब फॉर्म में लौटेंगे किंग कोहली? मुथैया मुरलीधरन ने स्टार बल्लेबाज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिहाज से किंग कोहली का फॉर्म में होना बेहद जरूरी है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 11, 2025 07:31
Share :
Jasprit Bumrah

Virat Kohli Muralitharan: विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद किंग कोहली का बल्ला कटक में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में विराट सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। विराट के पास अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटना का बस एक चांस और होगा। कोहली का रंग में लौटना टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम है। इस बीच, श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने विराट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है।

मुरलीधरन ने की कोहली को लेकर भविष्यवाणी

मुथैया मुरलीधरन ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए रोहित-कोहली की फॉर्म पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जाहिर तौर पर क्योंकि वह दोनों ही वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। जैसा हमेशा कहा जाता है कि क्लास इज परमानेंट और फॉर्म इज टेम्पाररी, तो वह जल्द ही अपनी बैटिंग फॉर्म में लौट आएंगे। रोहित ने शतक ठोक दिया है और विराट भी जल्द ही रंग में नजर आएंगे। अगर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना है, तो इन दोनों का फॉर्म में होना जरूरी है।”

---विज्ञापन---

जमकर मेहनत कर रहे कोहली

विराट कोहली इस बात को खुद समझते हैं कि उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए कितना महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि वह अपनी बैटिंग पर खूब काम कर रहे हैं। कोहली को पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर के साथ भी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया था। विराट 22 गज की पिच पर रन बनाने के लिए खुद छटपटा रहे हैं। ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों के खिलाफ अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए भी टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज को जमकर मेहनत करते हुए देखा गया था।

भारतीय टीम और विराट के लिए अच्छी बात यह है कि कोहली का रिकॉर्ड आईसीसी टूर्नामेंट्स में हमेशा ही दमदार रहा है। अब टीम मैनेजमेंट कोहली से इसी ‘विराट’ रिकॉर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी में भी कायम रखने की उम्मीद करेगा। किंग कोहली को 50 ओवर का फॉर्मेट हमेशा से ही रास आता है। 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कोहली ने 11 मैचों में 765 रन ठोके थे। उनका बैटिंग औसत 95.62 का रहा था और विराट ने तीन शतक और 6 अर्धशतक जमाए थे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 11, 2025 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें