---विज्ञापन---

खेल

आईपीएल 2025 के बीच मुस्तफिजुर रहमान को मिली इस टीम में जगह, धमाल मचाने को तैयार हुआ तेज गेंदबाज

Mustafizur Rahman: आईपीएल 2025 के बीच मुस्तफिजुर रहमान की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हुई है। वह कई महिनों से चोटिल चल रहे थे।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 26, 2025 21:31

Mustafizur Rahman: आईपीएल 2025 में मुस्तफिजुर रहमान किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें किसी भी टीम ने अपने दल का हिस्सा नहीं बनाया है। मुस्तफिजुर रहमान ने सीएसके के लिए पिछला आईपीएल सीजन खेला था। चोट की वजह से बांग्लादेश सीनियर क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मुस्तफिजुर रहमान को अब बांग्लादेश A टीम में मौका दिया गया है।

मुस्तफिजुर रहमान को मिला मौका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को बताया कि तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए बांग्लादेश ए टीम की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने कहा कि वे मुस्तफिजुर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें इस सीरीज में मौका दिया गया है।

---विज्ञापन---

मुस्तफिजुर रहमान पिछले कुछ समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। उन्हें 12 मार्च को पीआरपी यानी प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा इंजेक्शन दिया गया था। इस इलाज के बाद उन्होंने कुछ हफ्ते आराम किया ताकि उनकी चोट पूरी तरह ठीक हो जाए। अब वह फिर से फिट हो गए हैं और धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

बोर्ड का मानना है कि न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलकर मुस्तफिजुर को मैच फिटनेस मिलेगी और वह अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार हो सकेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आने वाले समय में कई अहम मुकाबले खेलने हैं, इसलिए टीम प्रबंधन चाहता है कि मुस्तफिजुर पूरी तरह तैयार हों। मुस्तफिजुर बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं और टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

---विज्ञापन---

चोटिल चल रहे थे रहमान

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने शनिवार को क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि मुस्तफिजुर पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर थे। इसलिए हमने उन्हें फिर से तैयार करने के लिए ए टीम में जगह दी है, ताकि वह आने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए फिट हो सकें।

न्यूजीलैंड ए टीम 1 मई को बांग्लादेश के दौरे पर आ रही है। इस दौरे में तीन एकदिवसीय मैच और दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। सभी मैच सिलहट और ढाका के मैदानों पर होंगे।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 26, 2025 09:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें