MI vs CSK: सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस के बीच 20 अप्रैल को मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने शानदार गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच को अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया। येलो आर्मी ने 176 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। वह 7 मैच के बाद फॉर्म में लौटे।
सीएसके बड़ा स्कोर बनाने में विफल
वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। इस लिहाज से सीएसके ने इस मैच में छोटा स्कोर बनाया। टीम ने 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज शेख रशीद 20 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने, जबकि रचिन रविंद्र 9 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद आयुष म्हात्रे ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 15 गेंदों में 32 रनों की शानदार पारी खेली। अपने डेब्यू मैच में 17 साल के इस खिलाड़ी ने 4 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए। इसके बाद शिवम दुबे ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों में 50 रन बनाए। साथ ही रवींद्र जडेजा ने 35 गेंदों में 53 रन बनाए थे। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए।
WHAT AN INNINGS BY THE HITMAN.
– 76* (45) with 4 fours and 6 sixes. A marvelous innings by Rohit Sharma Vs CSK. 🙇♂️👏 pic.twitter.com/JowU5IiB80
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
मुंबई ने हासिल किया लक्ष्य
177 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी निभाई। रिकेल्टन ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का अपने नाम किया। वहीं रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लगातार 7 मैच में फ्लॉप होने के बाद रोहित का बल्ला इस मैच में खूब गरजा।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाकर महफिल लूट ली। दोनों खिलाड़ी ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 4 चौके के अलावा 6 छक्के अपने नाम किए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 30 गेंदों में 68 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर दिल जीत लिया। मुंबई ने 15.4 ओवर में ही 177/1 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।