Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी से भारत को जीत भी दिलाई थी. हालांकि उनका निजी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. वहीं आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए मुंबई ने अपने दल का ऐलान कर दिया है. मुंबई टीम से सूर्यकुमार यादव की छुट्टी हो गई है. इसके अलावा शिवम दुबे को मौका मिला है. उनके अलावा श्रेयस अय्यर भी मुंबई टीम का हिस्सा नहीं हैं.
सूर्या हुए बाहर
भारत को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव को मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया है. वह आगामी रणजी सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. उनके अलावा श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया है. अय्यर ने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी. ऐसे में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को भी मुंबई में मौका मिला है. रहाणे ने पिछले सीजन मुंबई की कप्तानी भी संभाली थी और अच्छा प्रदर्शन भी किया था. रहाणे के अलावा सरफराज खान भी मुंबई का प्रतिनिधित्व करेंगे.
शार्दुल ठाकुर बने कप्तान
आगामी रणजी सीजन मुंबई की कमान शार्दुल ठाकुर संभालेंगे. उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वह फिलहाल टीम इंडिया से दूर हैं. हालांकि वह जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे. रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए मुंबई की टीम को एलीट ग्रुप-डी में रखा गया है, मुंबई के अलावा जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, राजस्थान और दिल्ली की टीम भी है.
ये भी पढ़ें: ‘Rohit Sharma के साथ जो हुआ वो शुभमन गिल के साथ भी होगा’, टीम इंडिया की कप्तानी पर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई का स्क्वाड
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डायस.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों का काम तमाम करेगी CSK? पिछले सीजन कटाई थी नाक