---विज्ञापन---

खेल

‘पॉकेटमार से भी तेज…’, रवि शास्त्री ने एमएस धोनी को लेकर क्यों कहा ऐसा?

MS Dhoni: 9 जून को आईसीसी ने एमएस धोनी को खास सम्मान से नवाजा। उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई, जिसके बाद रवि शास्त्री ने एमएस धोनी की विकेटकीपिंग की तारीफ की है। रवि शास्त्री का बयान क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 10, 2025 15:24

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एमएस धोनी को लेकर एक मजेदार और चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने धोनी की तुलना एक पॉकेटमार (जेबकतरे) से कर दी। दरअसल, शास्त्री ने यह तुलना धोनी की तेज स्टंपिंग स्किल्स को देखकर की। उन्होंने कहा कि धोनी विकेट के पीछे इतनी तेजी से काम करते हैं कि बल्लेबाज को पता भी नहीं चलता और वह आउट हो जाता है।

रवि शास्त्री ने क्या कहा धोनी के बारे में?

आईसीसी के एक इवेंट में रवि शास्त्री ने कहा, “एमएस धोनी के हाथ पॉकेटमार से भी तेज हैं। अगर आप भारत में किसी बड़े मैच में, खासकर अहमदाबाद में हों, तो ध्यान रखें कि धोनी आपके पीछे न हों। वरना पलक झपकते ही आपका बटुआ गायब हो सकता है।”

---विज्ञापन---

उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शास्त्री ने ये भी कहा कि धोनी चाहे शतक लगाएं या जीरो पर आउट हों, उनके चेहरे के हाव-भाव हमेशा एक जैसे रहते हैं। यही चीज उन्हें खास बनाती है।

एमएस धोनी को मिला बड़ा सम्मान

9 जून को एमएस धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। वह भारत के 11वें खिलाड़ी हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। धोनी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, पाकिस्तान की सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

 

First published on: Jun 10, 2025 03:24 PM

संबंधित खबरें