MS Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 का अंत धमाकेदार जीत के साथ किया। एकतरफा मैच में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से रौंद डाला। चेन्नई की इस जीत की खुशी फैन्स को तो थी, लेकिन हर किसी की निगाहें एमएस धोनी पर टिकी हुई थीं। मैच के बाद रिटायरमेंट को लेकर माही क्या कहेंगे यह बात हर कोई जानने के लिए बेकरार था। हालांकि, संन्यास की अटकलों पर धोनी ने कोई क्लियर जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह रिटायरमेंट पर फैसला कुछ महीनों के बाद लेंगे।
रिटायरमेंट पर क्या बोले धोनी?
गुजरात के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद एमएस धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर कहा, “मैं लंबे समय से घर पर नहीं रहा हूं। मैं घर जाकर बाइक राइड्स का मजा लेना चाहता हूं। मुझे कुछ महीनों का समय चाहिए और उसके बाद संन्यास पर मैं कोई फैसला लूंगा। मैं यह नहीं कह रहा कि मैंने रिटायरमेंट का मन बना लिया है, लेकिन मैं यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस आऊंगा।” धोनी हमेशा से ही अचानक से अपने फैसलों से चौंकाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फैन्स को अब यह डर सता रहा है कि कहीं माही अगले सीजन से पहले ही अचानक आईपीएल से अलविदा लेने का फैसला ना ले लें।
MS DHONI IS NOT RETIRING 🥹
Dhoni responded to questions about his retirement. He also gave a tight slap — indirectly — to those asking him to retire 💀
---विज्ञापन---See you next year – The Man, The Myth, The Legend Thala 🦁#CSKvsGT #GTvsCSK #MSDhoni pic.twitter.com/3CoHIJHvwE
— Amit 𝕏 (@AMITZZZ_) May 25, 2025
धमाकेदार जीत से चेन्नई की विदाई
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 से विदाई जीत के साथ ली। गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके ने 83 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉनवे का बल्ला जमकर बोला। ब्रेविस ने 23 गेंदों पर 57 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, कॉनवे ने 35 गेंदों पर 52 रन की तेज तर्रार पारी खेली। उर्विल पटेल ने 37 और आयुष म्हात्रे ने 34 रन का योगदान दिया। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की पूरी टीम सिर्फ 147 रन बनाकर ढेर हो गई। सीएसके की ओर से गेंदबाजी में अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने तीन-तीन विकेट झटके।