Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तलाश जारी है। इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई रखी गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे नाम सामने टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में शामिल हैं। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि इन दिग्गजों ने आवेदन किया है या नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि बीसीसीआई इन लोगों के संपर्क में है। अब इस रेस में नया नाम शामिल होता नजर आ रहा है। विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एमएस धोनी को टीम इंडिया के हेड कोच के लिए परफेक्ट चॉइस बताया है।
धोनी को मिलेगा सम्मान
राजकुमार शर्मा द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता रह चुके हैं। उन्होंने एमएस धोनी के नाम पर भरोसा जताया है। एक कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा ने कहा- मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया का कोच भारतीय हो। अगर महेंद्र सिंह धोनी रिटायरमेंट लेते हैं तो वह बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। धोनी ने कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। राजकुमार शर्मा ने ये भी कहा कि अगर धोनी कोच बनते हैं तो उन्हें ड्रेसिंग रूम में प्यार और सम्मान मिलेगा। धोनी ने जब कप्तानी की थी तो उन्होंने चीजों को बेहतर तरीके से संभाला।
Virat Kohli’s childhood coach said “MS Dhoni is the Best pick as Team India’s Head coach, he has played a lot of cricket, he won big tournaments. Dhoni will have more respect of the dressing room”. [India News] pic.twitter.com/glf1xaU0U8
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 28, 2024
---विज्ञापन---
राजकुमार शर्मा ने आगे कहा- धोनी टीम के लिए योजना बनाने और उसे सही तरीके से मैनेज करने में सफल रहे हैं। जब धोनी कप्तान थे तो टीम इंडिया में वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और गौतम गंभीर जैसे बड़े नाम शामिल थे। इसके बावजूद धोनी टीम को संभालने में सफल रहे। उन्हें कभी किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: 2 महीने तक ब्रश नहीं किया, 6 महीने दर्द में रहे; फिर IPL 2024 के रास्ते विश्व कप का सफर तय किया
रिटायरमेंट पर सस्पेंस
आपको बता दें कि एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर सस्पेंस बना हुआ है। धोनी के घुटने में चोट है और वह इसका इलाज कराने लंदन जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसके बाद ही धोनी कोई फैसला ले सकते हैं। वैसे, सीएसके मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि धोनी अगले सीजन में भी खेलते नजर आ सकते हैं।
Virat Kohli’s childhood coach Rajkumar Sharma said – “MS Dhoni is the Best pick as Team India’s Head coach. He has played a lot of cricket, he won big tournaments. Dhoni will have more respect of the dressing room”. (India News). pic.twitter.com/RRs4ymFLcu
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 28, 2024
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अब तक अमेरिका नहीं पहुंचे हार्दिक-विराट, कहीं मिस न कर दें ये अहम मैच
मेंटर बने थे धोनी
गौरतलब है कि धोनी को टी20 विश्व कप 2021 के दौरान भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया था। उन्होंने यूएई में खेले गए विश्व कप में ये भूमिका निभाई थी। हालांकि वह बाद में इससे अलग हो गए।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अब आईपीएल को जाओ भूल, WC में 5 खिलाड़ियों को सुधारना होगा प्रदर्शन