MS Dhoni: 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने सीएसके को 4 विकेट से हरा दिया। ये घर पर सीएसके की पांचवीं हार थी। ऐसा पहली बार हुआ जब सीएसके को घर पर ही लगातार 5 मुकाबले गंवाने पड़े। हालांकि इस मैच में एमएस धोनी द्वारा लगाया गया छक्का काफी चर्चा में रहा। उन्होंने चहल की गेंद पर 1 हाथ से दनदनाता छक्का जड़ा। वहीं बांउड्री लाइन के बाहर खड़े जडेजा ने कैच पकड़कर जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
एमएस धोनी ने जड़ा छक्का
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब एमएस धोनी ने छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेली। धोनी ने महज 4 गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमें एक शानदार चौका और एक जोरदार छक्का शामिल था। ये छक्का उन्होंने पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर लगाया, जिसे युजवेंद्र चहल ने डाला था। धोनी ने आगे बढ़कर एक हाथ से लॉन्ग ऑन दिशा में गगनचुंबी शॉट खेला और गेंद सीधे बाउंड्री पार चली गई।
#MSDhoni POWER 💥 #MSDhoni smashes one out of the park & #RavindraJadeja grabs it in the dugout!
Watch the LIVE action in Bhojpuri ➡ https://t.co/KXCjo6jCjI #IPLonJioStar 👉 #CSKvPBKS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/3YPuRNyDhO
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) April 30, 2025
सबसे मजेदार पल तब आया जब बाउंड्री के बाहर खड़े रविंद्र जडेजा, जो डगआउट के पास खड़े थे, ने हवा में आती गेंद को कैच कर लिया। जडेजा ने जैसे ही गेंद पकड़ी, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैच लेने का जश्न मनाया, जिसे देखकर खिलाड़ी और दर्शक सब हैरान और हंसते नजर आए। यह पल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
हालांकि धोनी का जलवा ज्यादा देर तक नहीं चला और अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह कैच आउट हो गए। बावजूद इसके, उनके छोटे से कैमियो और जडेजा के मजेदार कैच ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।