MS Dhoni Pant: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी का जलवा रहा। माही ने बल्ले से तो गर्दा उड़ाया ही इसके साथ ही अपनी कीपिंग और कप्तानी से भी खूब महफिल लूटी। धोनी ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से लखनऊ की जनता का जमकर मनोरंजन किया। मैच के बाद धोनी और पंत अलग से कुछ खास बातचीत करते हुए दिखाई दिए। इस बातचीत के दौरान माही ने लखनऊ के कप्तान पंत को अपना एक सीक्रेट भी बताया, जो कैमरे में बी कैद हो गया। रोमांच से भरे मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से मात दी।
धोनी-पंत की बातचीत हुई कैद
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान एमएस धोनी ने एक शानदार रनआउट किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पारी के 19वें ओवर में पथिराना की गेंद पर अब्दुल समद को चकमा देकर विकेट के पीछे धोनी के पास गई। समद और पंत ने तुरंत दौड़ लगा दी। माही ने विकेट के पीछे तेजी के साथ-साथ अपनी चतुराई भी दिखाई और समद को विकेट से दूर देखते हुए बॉल को नॉन स्ट्राइकर की तरफ फेंका। समद को उम्मीद नहीं थी कि धोनी का थ्रो नॉन स्ट्राइकर की तरफ आएगा और वह धीमे दौड़ रहे थे। हालांकि, चेन्नई के कप्तान का थ्रो एकदम सटीक निशाने पर लगा और समद को ना चाहते हुए भी पवेलियन लौटना पड़ा।
MS DHONI WITH THE NO-LOOK MISSILE FROM BEHIND THE STUMPS!!💥🔥💥🔥
RUNS OUT SAMAD AT NON-STRIKER’S!!
---विज्ञापन---Bro’s 43 but still moving like a NINJA!!
THALA BLOOD STILL ICE COLD
😭🔥😭🔥 #MSDhoni #IPL2025 #LSGvsCSK #LSGvCSK 😭😭😭😭😭😭pic.twitter.com/D1g0GXMGRS— Abhinav MSDian™ (@Abhinav_hariom) April 14, 2025
“Lage jaa rahi hai” Smooth Rishabh bhai, smooth 😅 pic.twitter.com/8AlKiOF1x9
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 15, 2025
मैच के बाद पंत धोनी से इस बेमिसाल रनआउट पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए। पंत ने माही से पूछा कि उन्होंने यह रनआउट कैसे किया? इसके जवाब में धोनी ने माजाकिया अंदाज में कहा, “विकेट देखा और मार दिया। वो थ्रो चाहे स्टंप पर लगता या फिर मिस करता और मेरे दिमाग में बस यही था।” पंत और धोनी के साथ जहीर खान भी नजर आए और वह माही के थ्रो करने के अंदाज को कॉपी करते हुए दिखाई दिए। बातचीत के दौरान पंत ने धोनी से कहा, “लग जा रहा है ना इसलिए।” पंत ने माना कि उन्हें डर था कि धोनी कहीं उन्हें ही रनआउट ना कर दें और वह इस वजह से तेजी से भाग रहे थे।