Most Runs in an Test Series by a Captain: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने सीरीज में अब तक खेले गए दोनों ही मैच में निराश प्रदर्शन किया है। कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का भी बल्ला नहीं चल रहा है। उन्होंने दोनों ही मैच में निराश किया। ऐसे में यहां हम उन 4 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट प्रारूप की एक सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं हैं।
सर डॉन ब्रैडमैन
लिस्ट में पहला नाम सर डॉन ब्रैडमैन का आता है, जिन्होंने एक कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 90 की औसत के साथ 810 रनों को अपने नाम किया था। इस दौरान महान बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर 270 रन था। उनके बल्ले से 3 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी निकले थे। सीरीज में उन्होंने 62 चौके भी जड़े थे। ब्रैडमैन ने ये कारनामा 1936/37 में खेली गई एशेज सीरीज में किया था।
#OnThisDay in 2001, Sir Don Bradman passed away in Adelaide. This happened on the eve of the historic 2001 India- Australia Test series. pic.twitter.com/RdM20aSoqq
— Cricket Talkies (@CricketTalkies) February 25, 2018
---विज्ञापन---
ग्राहम गूच
लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गूच का आता है। अपने देश के लिए 118 टेस्ट मैच खेलने वाले ग्राहम गूच भी बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं । ये कारनामा उन्होंने साल 1990 में भारत के खिलाफ किया था। ग्राहम ने 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में 125.33 की औसत के साथ 752 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल थे।
Happy Bday Graham Gooch.
333 &123-456 runs in a single test against us.
Wish we could catch Gooch ki Poonch that day pic.twitter.com/xANxC4Pydx— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 23, 2016
सुनील गावस्कर
लिस्ट में तीसरा नाम सुनील गावस्कर का आता है, जिन्हें लिटिल मास्टर के नाम से जाना जाता है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978/79 में ये कारनामा किया था। बतौर कप्तान उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 58.40 की औसत के साथ 732 रन बनाए थे। इस दौरान गावस्कर के बल्ले से 4 शतक के अलावा 1 अर्धशतक निकले थे। उनका बेस्ट स्कोर इस सीरीज में 205 रन रहा था।
Sunil Manohar Gavaskar. https://t.co/e7tRSxgwlg pic.twitter.com/xEg1KoCY9t
— Rajesh Bijlani (@bijlanirajesh) October 22, 2024
डेविड गॉवर
इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर भी बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये कारनामा एशेज सीरीज में किया था। डेविड गॉवर ने इस दौरान 81.33 की औसत के साथ 732 रन बनाए थे। इस सीरीज में उन्होंने 3 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किए थे। इंग्लैंड के लिए भी इस दिग्गज ने 117 टेस्ट मैच में 44.25 की औसत के साथ 8231 रन बनाए थे। वहीं 114 वनडे मैच में गॉवर ने 30.77 की औसत के साथ 3170 रन बनाए थे।
Happy Birthday to David Gower!
Gifted, Graceful, Glorious, Gentleman, Great
Common thing in all these words that all starts with Letter G and there is no better example for all these words than Gower…David Gower
Other players might be in form of their life or keep failing… pic.twitter.com/WsqIkcof9q
— Abhishek AB (@ABsay_ek) March 31, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह