---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: DSP सिराज ने तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का बड़ा कीर्तिमान, इंग्लैंड में नया शहंशाह बना स्टार गेंदबाज

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में कमाल कर दिया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 1, 2025 23:54

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। इंग्लैंड पहली पारी में 247 रनों पर ही सिमट गई। अपनी धारदार गेंदबाजी के दमपर सिराज ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया और इंग्लैंड में नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

सिराज का बड़ा कारनामा

मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ सिराज इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। सिराज अब इंग्लैंड की धरती पर 6 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं, जबकि जसप्रीत के नाम 5 बार 4 विकेट हॉल है। खास बात ये है कि उन्होंने ये उपलब्धि केवल 19 पारियों में हासिल की है। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 22 पारियों में 5 बार 4 विकेट हॉल लिया है। वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट प्रारूप में ईशांत शर्मा ने भी 24 पारियों में 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इसके अलावा लिस्ट में चौथे नंबर पर चेतन शर्मा हैं, जिन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। खास बात ये है कि उन्होंने केवल 4 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है।

---विज्ञापन---

सिराज की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड पस्त

भारत की ओर से पहली पारी में सिराज ने 16.2 ओवर गेंदबाजी की और 4 विकेट हॉल अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस दौरान 5.30 की इकोनॉमी रेट के साथ 86 रन खर्च किए। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 16 ओवर में 62 रन खर्च कर 4 विकेट झटके।

इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज

क्रमगेंदबाज़4+ विकेट (4fers)इन्निंग्स
1मोहम्मद सिराज6*19
2जसप्रीत बुमराह522
3ईशांत शर्मा424
4चेतन शर्मा34
5सुभाष गुप्ते37
6जहीर खान38
7कपिल देव313
8मोहम्मद शमी314

---विज्ञापन---

First published on: Aug 01, 2025 11:47 PM

संबंधित खबरें