Mohammed Shami Comeback Update: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वो रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए पहला मैच खेलेंगे। बता दें कि मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी। इस चोट के बाद भी उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद उन्होंने इस साल की शुरुआत में सर्जरी करानी पड़ी थी। इस सर्जरी की वजह से वो आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे।
11 अक्टूबर को करेंगे वापसी
मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से पिछले 11 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए पहला मैच खेलेंगे। ये मैच 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला जाएगा। मोहम्मद शमी की कोशिश इस मैच में अपनी फिटनेस को साबित करने की होगी।
Mohammed Shami won the best ODI bowler of the year award at the CEAT Cricket rating awards 🔥🏏
📷:- CEAT#MohdShami #ODI #Indiancricket #CEATCricketRatingAwards #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/03bZiCfos3
— InsideSport (@InsideSportIND) August 21, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे शमी
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि शमी इस सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। हालंकि बाद में बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि शमी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे। खुद शमी ने भी कहा था कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने से पहले एक दो घरेलू मैच खेलना चाहते हैं, ताकि वो लाइन और लेंथ पर काम कर सके।
ये भी पढ़ें: 350 महिलाओं से संबंध, 10 पत्नियां, एक राजा जिसने खड़ा किया भारतीय क्रिकेट का ‘साम्राज्य’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आ सकते हैं शमी
भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। टीम इंडिया इस सीरीज से पहले मोहम्मद शमी को फिट देखना चाहेगी। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है। भारत इस सीरीज में जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले और दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा भारत की नजर लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर मात देने पर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर मोहम्मद शमी धमाल मचा सकते हैं।
🚨 REPORTS 🚨
Mohammed Shami is set to return to action for Bengal in the opening game of the Ranji Trophy 2024/25 against Uttar Pradesh on October 11th 🏏🇮🇳#MohammedShami #UPvBEN #Sportskeeda #RanjiTrophy #India pic.twitter.com/ghp1MCOIoo
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 21, 2024
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: सऊद शकील ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज
Edited By