Mohammed Shami Ramadan Controversy: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद भी मोहम्मद शमी का रोजा न रखने वाला मामला तूल पकड़ रहा है। फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है, जो मुस्लिमों के लिए बेहद खास माना जाता है और हर मुस्लिम इस महीने में रोजा रखते हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के दौरान मोहम्मद शमी की एनर्जी ड्रिंक्स पीते हुए तस्वीर वायरल हुई थी।
जिसको लेकर कुछ मौलानाओं ने शमी पर सवाल भी उठाया था, वहीं अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि रमजान के दिनों में पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान पर क्या करते थे?
“It is a crime for Mohammed Shami not to observe fast in the semi-finals during #Ramadan. He is a Sharia offender and deserves punishment.”
This statement is not being given in Pakistan or Taliban in Afghanistan but by this Maulana sitting in India.
---विज्ञापन---Your message for him… pic.twitter.com/il5cZ35f0r
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 6, 2025
क्या बोले इंजमाम उल हक?
बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक ने बताया कि “मुझे लगता है कि शमी ने सबसे सामने पानी पिया जिससे ज्यादा आपत्ति हुई, वरना खेलते वक्त रोजा छोड़ना कोई गलत बात नहीं है। खेलते वक्त रोजा रखना आसान बात नहीं है। रोजे के वक्त हम लोगों ने भी मैच खेले थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान स्क्रीन के पीछे चली जाती थी।”
मुहम्मद शमी पर चल रही बहस पर सबसे अच्छी बात इंजमाम उल हक़ ने कही है मेरे ख्याल से सारी बहस का तोड़ कर दिया है। 🌹 pic.twitter.com/8PMEK1Ni7y
— Muhammad Shaheen (@Md_Shaheen_Rana) March 10, 2025
शमी को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
सोशल मीडिया पर शमी की ड्रिंक्स करते हुए तस्वीरें शेयर करके कुछ लोगों ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय फैंस ने शमी को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ मामलो में रोजे रखने वालों को रियायत दी जाती है, जैसे कोई अगर यात्रा कर रहा है या बीमार है तो वो रोजा छोड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK और MI में कौन ज्यादा मजबूत, किसके सिर सजेगा खिताब? सामने आया पूर्व दिग्गज का बयान