---विज्ञापन---

खेल

रमजान के दिनों में क्या करते थे पाकिस्तानी क्रिकेटर? शमी को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

Mohammed Shami Ramadan Controversy: अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि रमजान के महीने में जब मुस्लिम क्रिकेटर खेलते हैं तो वो रोजा कैसे रखते है। जिसको लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 12, 2025 10:39
Mohammed Shami-inzamam ul haq
Mohammed Shami-inzamam ul haq

Mohammed Shami Ramadan Controversy: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद भी मोहम्मद शमी का रोजा न रखने वाला मामला तूल पकड़ रहा है। फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है, जो मुस्लिमों के लिए बेहद खास माना जाता है और हर मुस्लिम इस महीने में रोजा रखते हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के दौरान मोहम्मद शमी की एनर्जी ड्रिंक्स पीते हुए तस्वीर वायरल हुई थी।

जिसको लेकर कुछ मौलानाओं ने शमी पर सवाल भी उठाया था, वहीं अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि रमजान के दिनों में पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान पर क्या करते थे?

---विज्ञापन---

क्या बोले इंजमाम उल हक?

बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक ने बताया कि “मुझे लगता है कि शमी ने सबसे सामने पानी पिया जिससे ज्यादा आपत्ति हुई, वरना खेलते वक्त रोजा छोड़ना कोई गलत बात नहीं है। खेलते वक्त रोजा रखना आसान बात नहीं है। रोजे के वक्त हम लोगों ने भी मैच खेले थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान स्क्रीन के पीछे चली जाती थी।”

शमी को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

सोशल मीडिया पर शमी की ड्रिंक्स करते हुए तस्वीरें शेयर करके कुछ लोगों ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय फैंस ने शमी को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ मामलो में रोजे रखने वालों को रियायत दी जाती है, जैसे कोई अगर यात्रा कर रहा है या बीमार है तो वो रोजा छोड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK और MI में कौन ज्यादा मजबूत, किसके सिर सजेगा खिताब? सामने आया पूर्व दिग्गज का बयान

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 12, 2025 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें