India vs Australia Test series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। वहीं मैच के बीच टीम इंडिया को एक ओर बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। मोहम्मद शमी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच ये तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकता है। इंजरी से उभरने के बाद शमी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार कमबैक किया था। हालांकि उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा, जिसके बाद अब उनका टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में जुड़ पाना काफी मुश्किल माना जा रहा है।
NCA से नहीं मिला क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के बाद शमी के ऊपर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजरें बनाई हुई थी, वहीं दूसरी तरफ शमी को अभी तक नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से फिटनेस को लेकर क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला है। जिसका मतलब है शमी अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ सकते हैं। जिसके बाद शमी अभी भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल टीम के लिए खेलते रहेंगे।
🚨Mohammed Shami is unlikely to fly to Australia anytime soon. Indications are that he has not yet received fitness clearance from the BCCI @vijaymirror with the latest: https://t.co/fRj05taQ10 pic.twitter.com/cPnfBwYZ7L
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 7, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘मेरे बेटे जैसा…’ सुनील गावस्कर ने विनोद कांबली को लेकर किया बड़ा वादा
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए करना होगा ये काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि शमी को इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए अपना वजन कम करने के साथ-साथ 100 फीसदी फिटनेस हासिल करनी होगी। उससे पहले उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी संभव नहीं है। दूसरी तरफ एनसीए का मानना है कि शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते उनको फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है।
बीसीसीआई को NCA की मंजूरी का इंतजार
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई को शमी के फिटनेस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट का इंतजार है और शमी की किट भी तैयार है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को उम्मीद थी कि शमी एडिलेड टेस्ट तक टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन ऐसा हो न सका।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: नहीं सुधर रहे कोहली, फिर कर बैठे पुरानी गलती; फैंस ने लगाई क्लास