Mohammad Siraj RCB vs GT: अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे। चिन्नास्वामी के मैदान पर सिराज की आग उगलती हुई गेंदों का आरसीबी के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। सिराज ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपनी झोली में डाले। सिराज ने फिल सॉल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे धाकड़ बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, लियाम लिविंगस्टन की ताबड़तोड़ पारी का भी अंत सिराज ने किया।
कहर बनकर टूटे सिराज
लंबे समय तक आरसीबी की ओर से खेलने के बाद आईपीएल 2025 में सिराज गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं। सिराज पहली बार अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ मैदान पर उतरे और उन्होंने गेंद से जमकर कहर बरपाया। सिराज ने चिन्नास्वामी के मैदान पर अपने बेहतरीन स्पेल की शुरुआत देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड करते हुए की। पडिक्कल को पवेलियन की राह दिखाने के बाद सिराज ने फिल सॉल्ट को भी 14 रन के स्कोर पर चलता किया।
THE CELEBRATION OF MOHAMMAD SIRAJ..!!
– Miyan Magic in IPL..!!
---विज्ञापन---— MANU. (@IMManu_18) April 2, 2025
सिराज जब दूसरे स्पेल में लौटे, तो उन्होंने आरसीबी को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे लियाम लिविंगस्टन की 40 गेंदों पर खेली गई 54 रन की पारी का अंत किया। 4 ओवर के स्पेल में सिराज ने 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। सिराज को मेगा ऑक्शन में गुजरात ने 12.25 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।
लिविंगस्टन-डेविड ने खेली अहम पारी
चिन्नास्वामी के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से लियाम लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 54 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान लिविंगस्टन ने एक चौका और 5 छक्के जमाए। वहीं, अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और महज 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन कूटे। आरसीबी एक समय पर 42 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। जितेश ने 21 गेंदों पर 33 रन बनाए।