---विज्ञापन---

खेल

बेइज्जत होकर भी नहीं सुधर रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर, इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे बाबर-नसीम और रिजवान

Pakistan Cricket: बाबर आजम और नसीम शाह के बाद अब मोहम्मद रिजवान ने भी नेशनल टी20 चैंपियनशिप में खेलने से इनकार कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में बेइज्जत होने के बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं सुधर पा रहे हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 18, 2025 08:55
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेइज्जत होने के बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेटर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ पाकिस्तान की नई टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जिसकी कप्तानी सलमान अली आगा कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में नेशनल टी20 चैंपियनशिप का आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट में खेलने से बाबर आजम और नसीम शाह पहले ही मना कर चुके थे, जिसके बाद अब वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया है।

तीनों खिलाड़ियों ने किया आराम करने का फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके चलते मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम लीग मैचों में हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में बाबर आजम, नसीम शाह और मोहम्मद रिजवान के पास नेशनल टी20 चैंपियनशिप में खेलकर खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज से पहले आराम करने का फैसला किया है। हाल ही में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मक्का में उमराह करते हुए देखा गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें;- NZ vs PAK: क्यों समय पर शुरू नहीं हो सका दूसरा टी20 मैच? जानें पूरी डिटेल्स

कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?

फिलहाल पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले ही मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज में एकबार फिर से मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वनडे सीरीज का पहला मैच 29 मार्च को नेपियर में खेला जाएगा। इस सीरीज में बाबर आजम भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), इमाम उल हक, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मुहम्मद अली, तैयब ताहिर, नसीम शाह, फहीम अशरफ, सुफयान मुकीम, मोहम्मद इरफान खान।

ये भी पढ़ें;- IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस की टीम में बड़ा फेरबदल, BCCI से भी मिल गई हरी झंडी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 18, 2025 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें