---विज्ञापन---

खेल

रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का कटा पत्ता, एशिया कप 2025 के लिए दिग्गज ने चुनी टीम इंडिया

एशिया कप 2025 के लिए पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को चुना है। जिससे रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को बाहर रखा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 17, 2025 07:44
rinku singh
rinku singh

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से टी20 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी तक कुछ खिलाड़ियों को लेकर कन्फ्यूजन दूर नहीं हुआ है। वहीं अब पूर्व दिग्गज एशिया कप 2025 के लिए अपने-अपने हिसाब से टीम इंडिया का स्क्वाड चुन रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपने हिसाब से टीम इंडिया चुनी है।

रिंकू सिंह-यशस्वी जायसवाल को किया बाहर

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर होंगे फिर छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या रहेंगे। शिवम दुबे सातवें और वाशिंगटन सुंदर आठवें नंबर पर रहेंगे। इसके बाद कुलदीप यादव नौवें, अर्शदीप सिंह 10वें और जसप्रीत बुमराह 11वें नंबर पर होंगे।

---विज्ञापन---

इसके अलावा मोहम्मद कैफ ने 4 बैकअप खिलाड़ियों के रूप में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज। कैफ ने टी20 टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को ही टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। इसके अलावा उन्होंने यशस्वी जायसवाल को भी नजरअंदाज कर दिया है।

---विज्ञापन---

इस दिन टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई के साथ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें:-कौन हैं छक्कों की बारिश करने वाले जॉर्डन कॉक्स? MI की टीम के लिए खेलते हुए द हंड्रेड में मचाया हड़कंप

First published on: Aug 17, 2025 07:44 AM

संबंधित खबरें