---विज्ञापन---

खेल

क्या आईपीएल 2026 में खेलेगा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर? सामने आया बड़ा बयान

Mohammad Amir IPL 2026: पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 8, 2025 10:43
IPL
IPL

Mohammad Amir IPL 2026: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। सीजन-18 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आईपीएल में पाकिस्तान को छोड़कर बाकी टीमों के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं, अब आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने अपनी इच्छा जाहिर की है।

आईपीएल 2026 में खेलना चाहते हैं आमिर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि उनको लीग क्रिकेट में खेलते हुए देखा जाता है। अब आईपीएल में खेलने को लेकर मोहम्मद आमिर ने हारना मना है शो पर कहा कि “अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं। मैं आईपीएल में खेलूंगा।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IPL 2025: टीम इंडिया के साथ मुंबई इंडियंस की बढ़ी टेंशन, जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया बड़ा अपडेट

RCB के लिए खेलना चाहते हैं आमिर

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटेन में रहते हैं और जिसके जरिए ही वह ब्रिटेन का पासपोर्ट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर उनको पासपोर्ट मिल जाता है तो वे ब्रिटेन के नागरिक बन जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो वे आईपीएल खेलने के योग्य भी माने जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान के क्रिकेटर आईपीएल में बैन हैं। आगे आमिर ने बताया कि अगर वह आईपीएल में हिस्सा लेते हैं तो वह आरसीबी के लिए खेलना पसंद करेंगे।

ये पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल चुके हैं आईपीएल

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। पहले सीजन में 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 4 केकेआर के लिए, 3 राजस्थान के लिए, 2 दिल्ली के लिए और 1-1 खिलाड़ी आरसीबी और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे। इन खिलाड़ियों में सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, उमर गुल, कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर, मोहम्मद आसिफ, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक।

ये भी पढ़ें:-IND vs NZ: फाइनल से पहले एक ‘ट्रेंड’ ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, कहीं फिर ना हो जाए ‘अनहोनी’

 

First published on: Mar 08, 2025 10:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें