---विज्ञापन---

खेल

मोईन अली ने चुनी IPL की ऑल-टाइम बेस्ट XI, रोहित शर्मा समेत इन दिग्गजों को नहीं दी जगह

Moeen Ali Picks His All Time IPL XI: मोईन अली ने आईपीएल इतिहास की अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इसमें किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 31, 2025 08:49
Moeen Ali

Moeen Ali Picks His All Time IPL XI: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने आईपीएल इतिहास की अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खेल रहे मोईन ने अपनी इस टीम में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। उन्होंने इस टीम में रोहित शर्मा, सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है, जो इस लीग के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।

उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में चुना है। यूट्यूब चैनल ‘बियर्ड बिफोर विकेट’ के साथ बातचीत के दौरान मोईन अली ने अपनी इस टीम में मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को तीसरे नंबर के लिए चुना।

---विज्ञापन---

टीम में वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी शामिल

पोलार्ड इस लीग के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे, जहां उन्होंने कई बार अकेले दम पर अपनी टीम मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई। मोईन ने इस टीम में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो को भी चुना, जो इस लीग के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। देखा जाए तो उन्होंने अपनी इस टीम में ज्यादातर ऑलराउंडर्स को जगह दी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई पर भारी पड़ी गुजरात के इस पेसर की ‘कंजूसी’, झटक लिया मैच का सबसे बड़ा अवॉर्ड

---विज्ञापन---

मोईन अली ने हार्दिक-जडेजा को दी जगह

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने इस रोल के लिए भारतीय खिलाड़ियों में से हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को चुना। हार्दिक-जडेजा ना सिर्फ अच्छे बल्लेबाज हैं, बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी मैच का पासा पलटने में माहिर हैं। उन्होंने कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर एमएस धोनी को चुना, जिस पर किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। धोनी का इस लीग में अनुभव और लीडरशिप शानदार है, जो उन्हें इस पोजीशन के लिए सबसे बेहतर बनाती है।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में मोईन ने साउथ अफ्रीका के कगीसो रबाडा और भारत के जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजों के रूप में चुना। दोनों खिलाड़ियों में विकेट लेने की क्षमता है और वे दबाव को अच्छी तरह से झेल सकते हैं। मोईन ने आखिर में स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी राशिद खान को सौंपी, जो अपनी चतुर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

मोईन अली की ऑल-टाइम आईपीएल XI: क्रिस गेल, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, राशिद खान, कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम को लगा बड़ा झटका, इस देश ने पाकिस्तान टूर से ODI सीरीज को हटाया

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 31, 2025 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें