---विज्ञापन---

खेल

मिचेल स्टार्क ने किया टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 2, 2025 07:03
Mitchell Starc
Mitchell Starc

Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला था। टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद मिचेल स्टार्क टेस्ट और वनडे पर फोकस करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा आईपीएल में भी ये धाकड़ गेंदबाज खेलता रहेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पोस्ट आई सामने

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने स्टार्क के टी20 क्रिकेट संन्यास की जानकारी को फैंस के साथ साझा किया है। वहीं स्टार्क ने कहा “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए प्रत्येक टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 हम जीते थे जो काफी शानदार रहा था।

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा “भारत के खिलाफ टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और सर्वश्रेष्ठ बने रहने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है।”

ऐसा रहा मिचेल स्टार्क का टी20 करियर

मिचेल स्टार्क ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी20 मैच खेले थे, इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 79 विकेट चटकाए थे। स्टार्क का टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था।

ऑस्ट्रेलिया टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा “मिचेल को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टी20 करियर पर अविश्वसनीय रूप से गर्व होना चाहिए। वह 2021 विश्व कप विजेता टीम का एक अभिन्न सदस्य थे।

ये भी पढ़ें:-एक दिन में इन 3 टीमों ने रचा इतिहास, 31 अगस्त को बना लिया हमेशा के लिए यादगार

First published on: Sep 02, 2025 06:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.