---विज्ञापन---

खेल

न्यूजीलैंड टीम को एक साथ लगे 4 बड़े झटके, कप्तान भी हो गया ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम को 4 बड़े झटके लगे हैं। इंजरी के चलते कप्तान समेत 4 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 26, 2025 08:19
New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team

New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, उससे पहले कीवी टीम को एक या दो नहीं बल्कि 4 बड़े झटके लगे हैं। यहां तक की कप्तान भी सीरीज से बाहर रहने वाले हैं। मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड की टी20 और वनडे टीम के कप्तान हैं। कमर दर्द के कारण उन्होंने द हंड्रेड से वापस लौटने का फैसला किया था। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अब उनकी पेट की सर्जरी होनी है, जिसके बाद उनको रिकवर होने में कम से कम 1 महीने तक का समय लग सकता है, ऐसे में हो सकता है सेंटनर इस सीरीज से पहले फिट हो जाए, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

सेंटनर के अलावा ये खिलाड़ी हुए बाहर

तेज गेंदबाज विलयम ओ’रूर्के जिम्बाब्वे के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी कमर के नीचले हिस्से में स्ट्रैस फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते उनको अब लगभग 3 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक विलयम ओ’रूर्के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग प्रक्रिया से गुजरने वाले हैं।

---विज्ञापन---

इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स और फिन ऐलन भी इस टी20 सीरीज से बाहर रहने वाले हैं। बता दें, ग्लेन फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं फिन ऐलन के दाएं पैर की सर्जरी होनी है।

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 1 अक्टूबर को बे ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच 3 अक्टूबर को ब्लेक पार्क में खेला जाएगा। वहीं सीरीज तीसरा और आखिरी टी20 मैच 4 अक्टूबर को बे ओवल में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:-‘हम सभी उसकी जिंदगी के….’ अर्जुन-सानिया की सगाई पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी

First published on: Aug 26, 2025 08:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.