---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: हार के बाद मिचेल सेंटनर का बड़ा बयान, सेमीफाइनल को लेकर कही ये बात

Champions Trophy 2025 IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। हार के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर का बड़ा बयान सामने आया।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 3, 2025 06:44
CT 2025 IND vs NZ
CT 2025 IND vs NZ

Champions Trophy 2025 IND vs NZ: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड़ के बीच आखिरी लीग मुकाबला खेला गया। जिसको टीम इंडिया ने जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान पर समाप्त किया। इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी शानदार रही। भारतीय स्पिनरों के सामने कीवी बल्लेबाज बेबस दिख रहे थे। वहीं, टीम इंडिया से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने बताया कि कहां पर उनकी टीम दबाव में आई और आगे सेमीफाइनल में उनकी क्या रणनीति होने वाली है?

हार के बाद क्या बोले मिचेल सेंटनर?

कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने भारत से मिली हार के बाद बताया कि यहां का विकेट काफी धीमा था और हम ये पहले से ही यह जानते थे। भारत ने मध्य चरण को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया। श्रेयस ने शानदार पारी खेली, जिसे हार्दिक ने अच्छी तरह से समाप्त किया। भारत चार शानदार स्पिनरों के साथ हमें अच्छी तरह से दबाया। हमारे लिए महत्वपूर्ण पावरप्ले में विकेट लेना था।

---विज्ञापन---

आगे सेंटनर ने कहा कि हमारा अगला मैच लाहौर में है, जहां हेनरी अच्छा साबित होगा। क्योंकि यहां गति और उछाल वाली विकेट है। साउथ अफ्राकी के पास चार अच्छे तेज गेंदबाज हैं, इसलिए हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे खेलते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह इस्तेमाल की गई पिच है या नई।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, अहम सदस्य ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

भारत ने 44 रन से जीता मैच

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। हालांकि श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारियां खेली थी। अय्यर ने 79, अक्षर ने 42 और हार्दिक ने 45 रन बनाए थे।

इसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में महज 205 रनों पर ही ढेर हो गई थी। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए, इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए थे। अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। तो वहीं न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: मैदान पर ऐसा क्या कर गए केएल राहुल? बेंच पर बैठकर खुश हो रहे होंगे ऋषभ पंत!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 03, 2025 06:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें