---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: पंजाब किंग्स के खेमे में आया विस्फोटक बल्लेबाज, चैंपियन बनाने में है माहिर! मैक्सवेल को करेगा रिप्लेस

Mitchell Owen PBKS : पंजाब किंग्स के खेमे में ऑस्ट्रेलिया का विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हुई है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: May 4, 2025 13:32
Mitchell Owen

Mitchell Owen PBKS : पंजाब किंग्स के खेमे में ऑस्ट्रेलिया का विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हुई है। नाम है मिचेल ओवेन। ओवेन की एंट्री पंजाब की टीम में ग्लेन मैक्सवेल की जगह पर हुई है। मैक्सवेल इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ओवेन वहीं बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलते हुए होबार्ट हेरिकेन्स को चैंपियन बनाने में अहम योगदान निभाया था। खिताबी मुकाबले में ओवेन ने 42 गेंदों में 108 रन कूट डाले थे। इस पारी के दौरान ओवेन के बल्ले से 11 गगनचुंबी सिक्स निकले थे।

---विज्ञापन---

पंजाब के खेमे में आया सिक्सर किंग

आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स के खेमे में नए सिक्सर किंग की एंट्री हुई है। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश लीग में अपने लंबे-लंबे छक्कों के चलते जमकर महफिल लूटने वाले मिचेल ओवेल पंजाब के खेमे में शामिल हो गए हैं। ओवेल को ग्लेन मैक्सवेल की जगह पर टीम में जगह दी गई है। मैक्सवेल इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। ओवेल ने बिग बैश लीग के फाइनल मैच में शतकीय पारी खेलते हुए होबार्ट हेरिकेन्स को चैंपियन बनाया था। उन्होंने 257 रनों के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 42 गेंदों पर 108 रन ठोके थे। इस लीग में ओवेन बतौर ओपनर खेलते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब उन्हें किस बैटिंग पोजीशन पर इस्तेमाल करती है।

पंजाब के लिए हर मैच अहम

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में बचे हुए चार मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। पंजाब ने इस सीजन अब तक कुल 10 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को 6 में जीत और तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम के अभी कुल 13 पॉइंट हैं। पंजाब को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो 4 में से कम से कम दो मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दमदार रहा है।

First published on: May 04, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें