---विज्ञापन---

खेल

PSL छोड़ IPL 2025 में धमाल मचाने पहुंचा विस्फोटक कंगारू बल्लेबाज, पंजाब किंग्स के खेमे में हुई एंट्री

Mitchell Owen: पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़कर कंगारू बल्लेबाज आईपीएल में रंग जमाने पहुंच गया है।

Author Shubham Mishra Updated: May 15, 2025 16:24
Mitchell Owen

Mitchell Owen IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अब विराम लग चुका है। बॉर्डर पर अब पूरी तरह से शांति का माहौल है। हालांकि, इस तनाव की वजह से आईपीएल और पीएसएल को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा था। आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का आगाज 17 मई से होने जा रहा है। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के मुकाबले भी इसी तारीख से खेले जाएंगे।

सुरक्षा कारणों के चलते सभी विदेशी खिलाड़ी दोनों ही टूर्नामेंट को छोड़कर वापस लौट गए थे। अब ऑस्ट्रेलिया के एक प्लेयर को पीएसएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचना था। हालांकि, यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर आईपीएल में खेलने पहुंच गया है। तूफानी कंगारू बल्लेबाज पंजाब किंग्स के खेमे में शामिल हो गया है।

---विज्ञापन---

PSL छोड़ IPL खेलने पहुंचा कंगारू बल्लेबाज

पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़कर आईपीएल खेलने पहुंचे खिलाड़ी का नाम मिचेल ओवेन है। ओवेन को पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट टीम से जोड़ा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह माना जा रहा था कि ओवेन पीएसएल में बाबर आजम की कप्तानी में खेल रही पेशावर जल्मी की ओर से खेलने के बाद आईपीएल में नजर आएंगे। हालांकि, ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं। पंजाब किंग्स ने अपने एक्स अकाउंट पर ओवेन के टीम से जुड़ने की तस्वीर भी शेयर की है।

तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ओवेन

मिचेल ओवेन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बिग बैश लीग में उन्होंने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। फाइनल मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से खेलते हुए ओवेन ने तूफानी शतक जड़कर टीम को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था। ओवेन ने 42 गेंदों में 108 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। 257 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कंगारू बल्लेबाज ने 11 गगनचुंबी सिक्स लगाए थे और फाइनल मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला था। पंजाब की टीम ओवेन से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद आईपीएल के बचे हुए मैचों में भी करेगी।

First published on: May 15, 2025 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें