Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान को ओमान के साथ मुकाबला खेलना है। जो आज यानी 12 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। वहीं भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने अपने स्पिन गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए एक गेंदबाज को विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया।
स्पिनर्स को लेकर कोच का बड़ा बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर जब पाक टीम के हेड कोच माइक हेसन से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या ये मैच स्पिनर्स के बीच होगा तो उस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि “हमारी टीम की खूबसूरती ये है कि हमारे पार 5 स्पिन गेंदबाज हैं और जब आपके पास ऐसे स्पिन गेंदबाज होते हैं तो पिच का भी कोई महत्व नहीं रह जाता है। हमारे पास इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहम्मद नवाज हैं। हमारे पास अबरार और सूफियान भी हैं और सैम अयूब इस वक्त टॉप-10 ऑलराउंडर्स में शामिल हैं।”
ये भी पढ़ें:-‘खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी’, IND vs PAK मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
आगे उन्होंने कहा कि “हमारे पास सलमान आगा है जो टेस्ट के अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं। अगर परिस्थितियां अनुकूल रहती है तो हमारे पास स्पिन गेंदबाजी के कई विकल्प हैं। हमारे पास 5 तेज गेंदबाज भी है अब कितने स्पिन गेंदबाजों को मौका मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करेगा की पिच कैसी रहती है।”
"Mohammad Nawaz is the BEST SPINNER IN THE WORLD" : Pakistan Head Coach Mike Hesson
— Cricket.com (@weRcricket) September 11, 2025
"The beauty of our side is we have got five spinners. We have Mohammad Nawaz, who is the best spin bowler in the world at the moment, he is been ranked that way over the last six months since his… pic.twitter.com/nyIH50vh4X
ट्राई सीरीज में नवाज का शानदार प्रदर्शन
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने टी20 ट्राई सीरीज खेली थी, जिसको पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया था। ट्राई सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दिए।
पाकिस्तान टीम आज खेलेगी पहला मैच
पाकिस्तान की टीम आज से अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पाकिस्तान का सामना भारतीय समयानुसार रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप में पहली बार ये दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ती हुई दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: वो चीज जो IND vs PAK मैच में कभी नहीं हुई, क्या इस बार खत्म होगा सालों से चला रहा ये सूखा