MI vs GT Pitch Report: वानखेड़े के मैदान पर 6 मई की शाम को रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ लगातार छह जीत दर्ज कर चुकी मुंबई इंडियंस होगी, तो दूसरी ओर आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही शुभमन गिल की सेना। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में गुजरात के टाइटंस एमआई पर भारी पड़े थे। गुजरात ने 36 रनों से मैदान मारा था। हालांकि, तब और अब में बहुत कुछ बदल चुका है। मुंबई जीत के विजय रथ पर सवार है और टीम को इस समय रोकना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
कैसी खेलेगी वानखेड़े की पिच?
मुंबई और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला जाना है। वानखेड़े को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और एमआई के होम ग्राउंड पर रनों का अंबार लगता है। आखिरी मैच में लखनऊ के खिलाफ इसी मैदान पर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 215 रन लगाए थे। इस सीजन भी वानखेड़े में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। हालांकि, पिच से तेज गेंदबाजों को भी अच्छी खासी मदद मिलती हुई दिखाई दिए हैं।
Get ready to face the 𝗣𝗔𝗡𝗗𝗬𝗔 𝗣𝗢𝗪𝗘𝗥 with the ball 💪🔥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvGT pic.twitter.com/38B3dLqS0r
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 5, 2025
---विज्ञापन---
क्या कहते हैं आंकड़े?
वानखेड़े ने अब तक कुल 121 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 56 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 65 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। वानखेड़े में बल्लेबाजों का किस कदर बोलबाला रहता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसतन स्कोर ही 170 का है। वानखेड़े में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड मुंबई के ही नाम है। एणआई ने साल 2023 में राजस्थान के खिलाफ 214 रन चेज कर डाले थे। आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ एक विकेट खोकर 235 रन लगाए थे, जो इस ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर भी है।