Suryakumar Yadav: कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव घरेलू क्रिकेट में मुंबई छोड़कर गोवा से खेलने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अगले सीजन में गोवा से जुड़ सकते हैं और उनकी कप्तानी करने की संभावना है। इसी तरह सूर्यकुमार भी टीम बदल सकते हैं।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी किया बयान
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। MCA का कहना है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए खेलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, MCA सचिव अभय हडप ने एक बयान में कहा, “हम सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों से अवगत हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई छोड़कर गोवा जाने का फैसला कर सकते हैं। लेकिन यह गलत है।”
Suryakumar Yadav not holding back pic.twitter.com/FUOZaqqQwl
---विज्ञापन---— Shrutika Gaekwad (@Shrustappen33) April 2, 2025
उन्होंने कहा, “MCA अधिकारियों ने आज सुबह सूर्यकुमार यादव से बात की है और वे पुष्टि कर सकते हैं कि ये अफवाहें पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं। सूर्यकुमार यादव मुंबई टीम के लिए खेलने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसे लेकर उन्हें गर्व है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि गलत जानकारी न फैलाएं और हमारे खिलाड़ियों का समर्थन करें क्योंकि वे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में अपना योगदान देते रहेंगे।”
यशस्वी जायसवाल ने गोवा टीम को किया ज्वाइन
टीम इंडिया के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि वह अब घरेलू क्रिकेट में गोवा की ओर से क्यों खेलेंगे। हाल ही में खबर आई थी कि जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से आगामी घरेलू सत्र के लिए गोवा से जुड़ने की अनुमति (NOC) मांगी है। अब उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलने वाले हैं।
यशस्वी जायसवाल ने कहा कि मुंबई छोड़ने का फैसला उनके लिए “बहुत कठिन” था और वह अपने करियर में आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए हमेशा MCA के ऋणी रहेंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक बहुत ही मुश्किल फैसला था। मैं जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं। इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं और मैं जीवन भर MCA का आभारी रहूंगा।” उन्होंने यह भी कन्फर्म किया कि गोवा ने उन्हें लीडरशिप रोल की पेशकश की है, और इसी वजह से उन्होंने मुंबई की टीम छोड़ने का फैसला किया।