IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा, मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप भी कुछ मैचों से बाहर रहेंगे।
मयंक यादव की चोट पर आया अपडेट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मयंक यादव पिछले साल अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCA) में रिहैब कर रहे हैं। वह आईपीएल 2025 के पहले भाग से बाहर रहेंगे और 15 अप्रैल तक फिट होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि वह पहले सात मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
UPDATE ON LSG IN #IPL2025 :
– Shardul Thakur replace Mohsin.
– Mayank Yadav likely to be fit by 15 April.
– Avesh Khan will be available after 3 Matches.— CricketBlaze™ (@Crisisforall) March 22, 2025
---विज्ञापन---
मार्श भी नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए राहत की खबर है कि मिचेल मार्श आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और इस सीजन गेंदबाजी नहीं करेंगे। यह टीम के कप्तान ऋषभ पंत के लिए निश्चित रूप से सुकून देने वाली खबर है। मार्श पिछले तीन सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोटों की वजह से उनका सफर संघर्षपूर्ण रहा। पिछले सीजन में सिर्फ चार मैच खेलने के बाद उन्हें हैम्सट्रिंग की समस्या हो गई थी, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे।
आकाश दीप और आवेश खान भी रहेंगे बाहर
आकाश दीप और आवेश खान भी बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपनी चोटों से उबर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी एलएसजी के पहले तीन मुकाबलों में उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके खेलने की संभावना है।
आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी टीम
बल्लेबाज : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, मैथ्यू ब्रीत्ज़के(विकेटकीपर), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मिशेल मार्श (गेंदबाजी नहीं करेंगे)।
ऑलराउंडर : शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी।
गेंदबाज : मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आवेश खान, आकाश दीप, एम। सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव।