Mayank Yadav IPL 2025: अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जुड़ गए हैं। उनके जुड़ने से ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम को बड़ा बूस्ट मिला है। एलएसजी के कैंप में शामिल होने के बाद मयंक अब सभी फिटनेस टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार हैं।
🚨 GOOD NEWS FOR LUCKNOW SUPER GIANTS 🚨
---विज्ञापन---– Mayank Yadav has joined the team for IPL 2025. [Pratyush Raj from TOI] pic.twitter.com/cowZN6mGdF
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2025
---विज्ञापन---
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके जरिए पता किया जाएगा कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं। मयंक को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में प्रैक्टिस के दौरान पैर की अंगुली में चोट लगने की वजह से आईपीएल खेलने में देरी हुई। मयंक को सीओई में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से पूरी तरह से मंजूरी मिल गई है, लेकिन लखनऊ के हेड फिजियो आशीष कौशिक उनकी जांच करेंगे और उनसे हरी झंडी मिलने पर ही वह राजस्थान के खिलाफ खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: PSL की IPL से तुलना पर भड़का इंग्लिश क्रिकेटर, पत्रकार की कर दी बोलती बंद
पिछले साल सिर्फ चार मैच ही खेल सके मयंक
मयंक का चोटों से पुराना नाता है और इसकी वजह से ही वो पिछले आईपीएल सीजन में सिर्फ चार मैच ही खेल सके थे। छह महीने बाद मयंक ने चोट से वापसी की और ग्वालियर में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और तीन मैच खेले। लेकिन उनकी चोट एक बार फिर से उभर आई , जिसकी वजह से उन्हें एक बार से क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी।
खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है LSG
आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले लखनऊ को कई खिलाड़ियों की चोटों से निपटना पड़ा और यह बात अब भी टीम को परेशान कर रही है। मोहसिन खान टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और लखनऊ ने उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है। हालांकि, शार्दुल ठाकुर इस समय टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शार्दुल विकेट जरूर झटकने में कामयाब रहे हैं, लेकिन वो महंगे भी साबित हुए है, जहां उन्होंने 11 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के घर गूंजी किलकारी, 2011 में टीम को जिताया था वर्ल्ड कप